संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session) में हंगामों का दौर जारी है. राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बाबा साहेब आंबेडकर पर दिए बयान के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. कांग्रेस गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया कि उन्हें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने धक्का दिया, जिसमें वह चोटिल हो गए हैं. बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत को भी चोटें आई हैं उन्हें आरएमएल अस्पताल में भर्ती किया गया है.

दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि उन्हें बीजेपी सांसदों ने संसद के अंदर घुसने से रोका और उन्हें धक्का दिया, उन्हें और विपक्षी सांसदों को धमकी दी गई है. संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष का व्यवहार अशोभनीय है. संसद कोई अखाड़ा नहीं है, देखते हैं इस मामले में क्या किया जा सकता है.

राहुल गांधी ने बीजेपी सांसदों पर लगाया आरोप 
बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को धक्का देने के आरोप पर राहुल गांधी ने कहा, 'कैमरे पर सब कुछ देखा जा सकता है. मुझे बीजेपी के सांसदों ने धक्का दिया है. संसद के अंदर जाने से रोका और धमकी दी है. संसद के अंदर जाना हमारा अधिकार है और कोई भी इससे रोक नहीं सकता है.' कांग्रेस सांसद आज आंबेडकर के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे हैं और इसलिए नीले रंग के कपड़े पहनकर आए हैं. प्रियंका गांधी समेत कई और सांसदों ने आंबेडकर का बैज भी अपने कपड़ों पर लगाया है. 


यह भी पढ़ें: कांग्रेस का दावा- अमित शाह के भाषण का क्लिप शेयर करने पर 'एक्स' से मिला नोटिस, जानें पूरा मामला


नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे को भी धक्का दिया गया है. बीजेपी के सांसदों ने विपक्षी सांसदों को संसद में प्रवेश करने से रोका है. बता दें कि आंबेडकर पर की गई अपनी टिप्पणी पर सफाई देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उनके बयान को गलत ढंग से पेश किया जा रहा है. लोकसभा चुनाव के दौरान भी उनके नाम से फर्जी बयान चलाया गया था. शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी ने हमेशा बाबा साहेब का सम्मान किया है और उनकी विरासत को आगे ले जाने के लिए काम कर रही है.


यह भी पढ़ें: Nitin Gadkari का लिव-इन रिलेशन पर बड़ा बयान, कहा पारंपरिक समाज के लिए है खतरा, पढ़ें पूरी बात


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
WINTER session uproar over Ambedkar issue in Parliament BJP MP Pratap Sarangi injured in scuffle
Short Title
संसद में आंबेडकर मुद्दे पर महासंग्राम, धक्का-मुक्की में बीजेपी सांसद प्रताप सारं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Winter Session Uproar Over ambedkar
Caption

आंबेडकर मुद्दे पर संसद में संग्राम

Date updated
Date published
Home Title

संसद में आंबेडकर मुद्दे पर महासंग्राम, धक्का-मुक्की में बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी चोटिल


 

Word Count
482
Author Type
Author
SNIPS Summary
संसद में कांग्रेस गुरुवार को राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए बयान के विरोध में प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान धक्का-मुक्की की खबर आ रही है. इसमें बीजेपी के सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए हैं.
SNIPS title
संसद में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान धक्का-मुक्की, बीजेपी सांसद चोटिल