संसद का शीतकालीन सत्र (Winter Sessiom) अब तक कई बार हंगामे की भेंट चढ़ चुका है. शुक्रवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) के सभापति ने बताया कि पिछले दिन सदन स्थगित किए जाने के बाद कांग्रेस (Congress) सांसद की सीट के नीचे नोटों के बंडल मिले थे. सुरक्षा अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है और अब मामले की जांच चल रही है. इसके बाद सदन में जमकर हंगामा शुरू हो गया. कांग्रेस सांसदों ने आपत्ति दर्ज की, तो दूसरी और बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने इसे सदन की गरिमा के लिए गंभीर विषय बताया है.
अभिषेक मनु सिंघवी की सीट के नीचे मिले नोट
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि कल (गुरुवार को) 5 दिसंबर, 2024 को सदन के स्थगित होने के बाद, सुरक्षाकर्मी नियमित जांच कर रहे थे. इस दौरान एक सीट के नीचे नोटों के बंडल मिले हैं. सुरक्षाकर्मियों ने इसकी जानकारी दी है और जांच चल रही है. फिलहाल यह सीट तेलंगाना से कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है. इस पर कांग्रेस सांसदों ने आपत्ति जाहिर की.
Watch: Vice President and Rajya Sabha Speaker Jagdeep Dhankhar says, "I inform you that during the routine anti-sabotage check of the chamber, after the adjournment of the house yesterday, a bundle of currency notes was recovered by security officials from seat number 222,… pic.twitter.com/Uvp4uAGyKR
— IANS (@ians_india) December 6, 2024
यह भी पढ़ें: टूटा सब्र का बांध! 8 महीने के इंतेजार के बाद दिल्ली कूच करने को तैयार किसान, सख्त हुआ पहरा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जब तक जांच चल रही है, किसी भी सदस्य का नाम नहीं लिया जाना चाहिए. सभापति ने कहा कि सदन के अंदर रोज नियमों का उल्लंघन होता है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है. हमें उम्मीद है कि जांच से सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. उन्होंने कांग्रेस सांसदों के हंगामा करने पर भी आपत्ति जताई. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्षी सांसदों का व्यवहार ठीक नहीं है. हमें उम्मीद है कि आप इसकी निष्पक्ष जांच कराएंगे.
यह भी पढ़ें: Sambhal violence: संभल हिंसा में सामने आया विदेशी कनेक्शन! जुमे की नमाज को लेकर शहर में हाई अलर्ट
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
राज्यसभा में कांग्रेस की बेंच के नीचे नोटों की गड्डी मिलने से हड़कंप, जमकर हुआ हंगामा