राज्यसभा (Rajya Sabha) के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के मामले पर जमकर हंगामा हुआ. गुरुवार को हुए हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी. इस दौरान सभापति (Jagdeep Dhankhar) और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के बीच तीखी तकरार देखने को मिली. धनखड़ ने विपक्ष के आरोपों के जवाब में कहा कि किसान के बेटे को इस कुर्सी पर देखकर आपको तकलीफ हो रही है. इसके जवाब में खरगे ने खुद को मजदूर का बेटा बताते हुए कहा कि सदन नियम के साथ चलना चाहिए. 

खरगे और सभापति के बीच तकरार 
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया था. कांग्रेस सांसदों ने आरोप लगाया कि सभापति जगदीप धनखड़ सिर्फ सत्ता पक्ष के लोगों को बोलने का मौका दे रहे हैं. इसके बाद सभापति ने कहा कि इस सदन की कुर्सी पर किसान के बेटे को देखकर कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि मेरे ऊपर चाहे कितने भी हमले किए जाएं, मैं देश का सम्मान नहीं झुकना दूंगा. इसके बाद खरगे ने कहा कि हमारा कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है. आप किसान के बेटे हैं, तो मैं मजदूर का बेटा हूं. आप नियमों के तहत सदन चलाएं. 


यह भी पढ़ें: फिर बड़ा गेम करने के मूड में हैं Chirag Paswan? राज्य की 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू 


भारी हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही रोकनी पड़ी और सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. गुरुवार को संसद में संविधान पर भी चर्चा हो रही है. सरकार की तरफ से बहस की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की और कहा कि हमारी सरकार में सबका साथ सबका विकास हुआ है. रक्षा मंत्री ने कहा कि संविधान को लेकर भ्रम फैलाने का काम हुआ है.


यह भी पढ़ें: छिपकर कहीं रह रहे हैं अतुल के ससुराल वाले, कुछ ही घंटों में सास ने छोड़ा होटल 


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Winter Session heated debate between Chairman Dhankhar and Kharge in Rajya Sabha adjourned after uproar
Short Title
हंगामे के बाद राज्यसभा स्थगित, सभापति धनखड़ और खरगे के बीच तीखी बहस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
heated argument between kharge and dhankhar
Caption

राज्यसभा में खरगे और सभापति के बीच तीखी तकरार

Date updated
Date published
Home Title

हंगामे के बाद राज्यसभा स्थगित, सभापति धनखड़ और खरगे के बीच तीखी बहस
 

Word Count
347
Author Type
Author