डीएनए हिंदी: देश के उत्तर से लेकर पश्चिमी भारत तक ठंड और घने कोहरे का सितम जारी है. इसी को देखते हुए बच्चों को ठिठुरन भरी सर्दी से बचाने के लिए राज्यों ने शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है. इनमें यूपी, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल, मध्यप्रदेश, बिहार से लेकर कई राज्य ऐसे हैं, जहां छुट्टियां बढ़ा दी गई है. आइए बताते हैं किन किन राज्यों में कब तक रहेगी स्कूलों की छुट्टी.
उत्तर प्रदेश में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
प्रदेश में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए सरकार ने 31 दिसंबर 2022 से बढ़कार स्कूलों की छुट्टियों को 14 जनवरी 2023 तक बढ़ा दिया है. इनमें उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिले शामिल है.
हरियाणा के स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
हरियाणाा में भीषण सर्दी को देखते हुए 1 से 15 जनवरी तक शीतकालीन छुट्टी रहेंगी. हरियाणा के शिक्षा मंत्री प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों के आदेश जारी किए हैं.
राजस्थान में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक छुट्टी
राजस्थान में शीतकालीन छुट्टी 25 दिसंबर तक 5 जनवरी 2023 तक बढ़ा दी गई है. इन छुट्टियों को बढ़ाने की वजह भारी ठंड है. वहीं राज्य सरकार से गर्मी की छुट्टियों को कम कर दिया है.
पंजाब में 9 जनवरी तक रहेंगी छुट्टी
ठिठुरन भरी सर्दी के चलते पंजाब के सभी स्कूलों में 7 जनवरीतक छुट्टियां घोषित की गई है. 8 रविवार होने के चलते साप्ताहिक अवकाश के बाद 9 जनवरी के स्कूल खुलेंगे.
हिमाचल प्रदेश में 12 फरवरी तक छुट्टी
हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फ बारी के चलते कई इलाकों में सड़कें बंद हैं. प्रदेश में तापमान लगभग शून्य पर पहुंच गया है. इसी को देखते हुए 12 फरवरी तक स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है. कॉलेज 4 फरवरी तक बंद रहेंगे.
बिहार में 7 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां
बिहार के ज्यादातर जिलों में 28 से 31 दिसंबर 2022 तक स्कूलों के अवकाश घोषित किए गए थे. अब शीतलहर से लेकर भारी कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने छुट्टियों को बढ़ाकर 7 जनवरी 2023 तक कर दिया है. 8 जनवरी को रविवार होने के कारण यहां स्कूल 9 जनवरी को खुलेंगे. बिहार के गोपालगंज से आरा, सारण और बक्सर में 5 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. वहीं औरंगाबाद, बिहारशरीफ और जहानांबाद में स्कूल 7 जनवरी तक बंद रहेंगे.
झारखंड में भी 8 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
वहीं झारखंड में कड़ाके ठंड के चलते प्राइमरी स्कूलों की छुट्टी 8 जनवरी तक रहेगी. हालांकि इस दौरान शिक्षकों के लिए स्कूल खुले रहेंगे. उन्हें सिलबेस से लेकर अन्य काम पूरा करना होगा.
मध्यप्रदेश में भी 7 जनवरी तक रहेंगी छुट्टी
मध्यप्रदेश में भी ठंड का भारी प्रकोप है. यहां भी 7 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी रहेंगी. 8 को रविवार के बाद 9 जनवरी को स्कूल खुलेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कड़ाके की ठंड जारी, जानिए किस राज्य में कितने और दिनों की बढ़ाई गई छुट्टी, कब तक बंद रहेंगे स्कूल