Winter Forecast: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों के साथ-साथ अब पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी शीत लहर का असर महसूस हो रहा है. कश्मीर के सभी जिलों में तापमान जमावबिंदु से नीचे जा चुका है, जबकि जम्मू संभाग के कुछ क्षेत्रों में ठंड के साथ गलन भी बढ़ी है. कश्मीर का गुलमर्ग मंगलवार को सबसे ठंडी जगह रहा, जहां न्यूनतम तापमान माइनस 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली में तापमान में आई गिरावट
दिल्ली में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.2 डिग्री कम था. यह इस सीजन में अब तक का सबसे कम तापमान था. इससे पहले 18 नवंबर को 23.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. पालम में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि आयानगर में यह 6.4 डिग्री सेल्सियस था. हवा में नमी का स्तर 65 से 100 प्रतिशत के बीच रहा.

पंजाब में शीतलहर से येलो अलर्ट
पंजाब में भी पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने राज्य के 11 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मंगलवार को पठानकोट और फरीदकोट में न्यूनतम तापमान क्रमशः 1.2 और 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में भी तापमान में गिरावट आई है, जिससे गलन और ठंड बढ़ गई है. बिहार में भी ठंड का असर देखने को मिला, जहां डेहरी का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रभाव
हिमाचल प्रदेश भी शीतलहर की चपेट में है. राज्य के 15 जगहों पर मंगलवार को तापमान जमावबिंदु से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने 11 दिसंबर को बिलासपुर, मंडी, ऊना और कांगड़ा जिलों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही ठंड और हिमपात के कारण प्रदेश के 3 राष्ट्रीय राजमार्ग और 18 सड़कों पर यातायात बंद है.


ये भी पढ़ें- क्या INDIA गठबंधन के लिए ममता बनेंगी गेमचेंजर, लालू यादव-शरद पवार क्यों बदली सोच?


उत्तराखंड में शीतलहर का असर
उत्तराखंड में रविवार से मौसम में बदलाव के बाद से शीतलहर का प्रभाव पहाड़ी इलाकों में बढ़ गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि बुधवार को भी अधिकांश क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. पहाड़ी इलाकों में रात में पाले के कारण स्थिति और कठिन हो सकती है, हालांकि दिन में चटख धूप के कारण अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़त हो सकती है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
winter increases Delhi mercury drops Kashmir Himachal and Yellow alert in Punjab know weather update
Short Title
दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, कश्मीर-हिमाचल में गिरा पारा, पंजाब में भी येलो अलर्ट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Weather Update
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन, कश्मीर-हिमाचल में गिरा पारा पंजाब में भी येलो अलर्ट, जानें मौसम अपडेट

Word Count
447
Author Type
Author
SNIPS Summary
Winter News: दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी शीत लहर का असर अब लोगों को महसूस होने लगा है. इतना ही नहीं जम्मू के कुछ क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ गई है.