भारत के Operation Sindoor के बाद Wing Commander Vyomika Singh सुर्खियों में आईं. उन्होंने विदेश सचिव विक्रम मिसरी और कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ मिलकर ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े अपडेट्स आम लोगों तक पहुंचाए. विंग कमांडर व्योमिका सिंह के स्कूल ऑटोग्राफ बुक में उनके हिंदी टीचर ने लिखा था- व्योम को छूने के लिए बनी हो तुम. व्योम माने आकाश. तब उन्हें ये तो पता था कि वो सफल होंगी, लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि वो लिटरली आसमान छू लेंगी.

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने दिल्ली के सेंट एंथनी स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से एन्वायर्नमेंटल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. उनकी बचपन की दोस्त शालिनी रमण परकक्ट ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा, 'वो हमेशा कहती थी कि व्योम का मतलब वायु होता है और वो आसमान में उड़ने के लिए बनी है. हमें हमेशा लगता था कि वो या तो पायलट बनेगी या फिर एरोनॉटिकल इंजिनियर.'

व्योमिका सिंह की एक टीचर ने कहा कि वो हिंदी और इंग्लिश दोनों में अच्छी थीं. वह पढ़ाई, खेल और को-करिकुलर एक्टिविटीज़ तीनों में ही अच्छी थीं. वह डिबेट्स में हिस्सा लेती थीं. वहीं उनकी एक और टीचर ने कहा कि जिस ऊंचाई पर व्योमिका पहुंची हैं, उन्हें उन पर गर्व है.


यह भी पढ़ें- कहीं जश्न तो कहीं गुस्सा, भारत- पाकिस्तान संघर्ष विराम के बाद जानें कैसे हैं हालात


परेशान करने वाले लड़के को लगाई थी फटकार

व्योमिका सिंह की दोस्त शालिनी एक किस्सा बताती हैं. उन्होंने बताया एक बार वह ट्यूशन के लिए आ रही थीं. तब बस में उनके पीछे खड़ा लड़का उन्हें परेशान करने लगा. पहले व्योमिका घबराईं, बस से उतरने का सोचा, लेकिन उतरीं नहीं. उन्होंने पलटकर उसे जोर की फटकार लगाई. शालिनी कहती हैं कि उस उम्र में इतनी हिम्मत दिखा पाना इंस्पायरिंग था. शालिनी बताती हैं कि उस दिन जब व्योमिका ट्यूशन पहुंचीं तो थोड़ी घबराई हुई थीं, लेकिन उनमें डर बिल्कुल नहीं था.

किताबी कीड़ा नहीं थी व्योमिका सिंह

व्योमिका सिंह की एक और क्लासमेट का कहना है कि लोगों को लगता है कि वो फोर्स में हैं तो किताबी कीड़ा होंगी या फिर अकड़ू होंगी. पर वो ऐसी बिल्कुल नहीं थीं. उन्होंने बताया कि व्योमिका सिंह खूब बातें करती थीं और वो हर चीज़ में आगे थीं, चाहे स्टेज हो, स्पोर्ट्स हो या फिर पढ़ाई.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Wing Commander Vyomika Singh was an all rounder in school, friends and teachers speak
Short Title
बस में परेशान करने वाले लड़के से भिड़ गई थीं व्योमिका सिंह, बचपन में ऐसी थीं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vyomika singh
Date updated
Date published
Home Title

बस में परेशान करने वाले लड़के से भिड़ गई थीं व्योमिका सिंह, बचपन में ऐसी थीं विंग कमांडर

Word Count
404
Author Type
Author