डीएनए हिंदी: कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद चुनाव लड़ने के बाद से शशि थरूर लगातार हाशिए पर जा रहे हैं. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्दी ही कांग्रेस छोड़ भी सकते हैं. ऐसे कयासों के बीच NCP की तरफ से बड़ा बयान दिया गया है. केरल में NCP के अध्यक्ष पीसी चाको ने कहा है कि अगर कांग्रेस पार्टी के सांसद शशि थरूर एनसीपी में शामिल होने चाहेंगे तो हम उनका गर्मजोशी से स्वागत करेंगे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर कांग्रेस शशि थरूर को रिजेक्ट भी कर देगी तो भी वह तिरुवनंतपुरम के सांसद बने रहेंगे. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि कांग्रेस थरूर को क्यों नजरअंदाज कर रही है."
If Congress MP Shashi Tharoor comes to NCP, we will accept him warmly. Shashi Tharoor will remain as Thiruvananthapuram MP even if the Congress party rejects him. I do not know why Congress is ignoring Tharoor: NCP Kerala president PC Chacko in Kannur pic.twitter.com/VvnTec4QdM
— ANI (@ANI) December 5, 2022
वनइंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में शशि थरूर द्वारा किए गए मालाबार, कोट्टायम और पठानमथिट्टा जिलों के दौरे के बाद कांग्रेस का ही एक वर्ग शशि थरूर की आलोचना कर रहा है. शशि थरूर ने विझिंजम परियोजना को लेकर भी अलग राय व्यक्त की है. इन्हीं अटलकलों के बीच पीसी चाको से थरूर के NCP में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया था. पीसी चाको ने यह भी कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो शशि थरूर को नहीं समझती.
पीसी चाको ने पिछले साल छोड़ी थी कांग्रेस
पीसी चाको भी लंबे समय तक कांग्रेस में रहे हैं. उन्होंने पिछले साल कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और फिर वह एनसीपी में शामिल हो गए थे. पीसी चाको ने केरल के नेताओं के बीच गुटबाजी का हवाला देते हुए कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी. तब उन्होंने यह भी ऐलान किया था कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. बाद में उन्होंने शरद पवार से बातचीत की और एनसीपी में शामिल हो गए.
क्या कांग्रेस के कई नेता होंगे NCP में शामिल?
पीसी चाको ने हाल ही में कहा था कि कांग्रेस के प्रमुख नेता एनसीपी में शामिल होंगे. हाल ही में कोझिकोड के एक वरिष्ठ नेता भी NCP में शामिल हुए हैं. तब चाको ने यह भी दावा किया था कि आने वाले समय में कांग्रेस के कई और नेता पार्टी छोड़ देंगे. अब उन्होंने कहा है कि उनकी नई पार्टी शशि थरूर के स्वागत के लिए तैयार है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या कांग्रेस छोड़ेंगे शशि थरूर? NCP बोली- गर्मजोशी से करेंगे स्वागत