मेरठ और जयपुर के बाद अब पति के मरने की खबर मध्य प्रदेश से सामने आ रही है. लेकिन इस मामले में पति से आत्महत्या की है वहीं मेरठ और जयपुर वाले केस में पति को जान से मारा गया है. लागातार इस तरह के मामले सामने आने समाज में चिंता बढ़ गई है. लोग इस सभी मामलों पर अपनी-अपनी बात रख रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना ये भी है कि आजकल पतियों के खिलाफ बढ़ रहे अत्याचार को लेकर सरकार को कानून बनाना चाहिए. 

रीवा के सिरमौर तहसील का मामला
दरअसल रीवा जिले के सिरमौर तहसील के डोल पंचायत एक पति शिव प्रकाश त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर खुद को फांसी लगा ली. हैरानी की बात तो ये है कि इस घटना की उसकी पत्नी प्रिया शर्मा करीब 44 तक उस वीडियो को लाइव देखती रही लेकिन उसने किसी को कुछ नहीं बताया. घटना के बाद पुलिस ने पत्नी और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है. जानकारी मिली है कि दोनों की शादी 2 साल पहले ही हुई थी. शादी के शुरूआती दिन तो अच्छे थे,

44 मिनट तक देखा पत्नी ने फांसी का वीडियो
लेकिन कुछ दिनों बाद प्रिया छुप-छुपकर किसी और से बातें करने लगी. यह बात शिव प्रकाश को पता चली लेकिन उसने किसी को नहीं बताया वह अपनी शादी बचाने का लगातार प्रयास करता रहा. इस दौरान शिवप्रकाश का एक एक्साीडेंट हुआ और वह बैसाखियों के सहारे चलने लगा उधर प्रिया अपने बच्चे को लेकर मायके चली गई. इसने कई बार प्रिया को मनाने की कोशिश की और मायके उसे लेने गया पर प्रिया ने आने से साफ मना कर दिया और मारपीट भी की.

यह भी पढ़ें: US News: कौन है बदर खान सूरी? अमेरिकी प्रशासन की हिरासत में भारतीय छात्र, हमास से कनेक्शन का क्या है एंगल

घटना वाले दिन गया था ससुराल
जिस से शिव प्रकाश ने आत्महत्या की उस दिन वह अपनी पत्नी को मनाने के लिए ससुराल गया था. लेकिन उस दिन वहां पहले की तरह ही हुआ और शिव प्रकाश की जमकर बेइज्जती हुई इस बार वह सह न सका और वापस घर लौटने के बाद खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. शिवप्रकाश ने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो शुरू किया और फांसी लगा ली ये वीडियो पत्नी और मां करीब 44 मिनट तक देखते रहे. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं.  

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
wife watches husband suicide live on instagram for 44 minutes rewa madhya pradesh
Short Title
मेरठ, जयपुर के बाद अब MP गई पति की जान, Instagram पर लाइव आकर लगाई फांसी, Video
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rewa suicide case
Caption

Rewa suicide case

Date updated
Date published
Home Title

मेरठ, जयपुर के बाद अब MP गई पति की जान, Instagram पर लाइव आकर लगाई फांसी, Video देखती रही पत्नी और सास
 

Word Count
421
Author Type
Author