यूपी के बुलंदशहर से पत्नि के द्वारा पति के कत्ल के मामले को लेकर कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने हत्या के इस मामले में दोषी पाने जाने पर महिला को उम्रकैद की सजा सुनाई है. पत्नि पर आरोप था कि उसने अपने सोते हुए पति का गला घोंटकर हत्या कर दी थी. इस मामले को लेकर मृतक पक्ष महिला के खिलाफ कोर्ट ने गया था, जिसको लेकर सुनवाई चल रही थी. अब बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि भारत में मैरिटल हत्याएं क्यों हो रही हैं.
ये है खास वजहें
भारत में मैरिटल हत्याओं के कुछ बड़े कारण हैं. पहला कारण है, पति और पत्नि के बीच बढ़ता तनाव है, जिस वजह से आक्रोश में आकर पार्टनर एक-दूसरे को मौत के घाट उतार दे रहे हैं. दहेज प्रथा की इसका एक बड़ा कारण है. इसको लेकर लैंगिक भेदभाव की एक बड़ी वजह है. पारिवारिक और सामाजिक दबाव के कारण भी इस तरह की घटनाएं होती हैं.
बुलंदशहर की घटना और उसपर आया फैसला
बुलंदशहर की एक कोर्ट ने दोषी महिला को उम्रकैद की सजा सुनाई थी, साथ ही 25 हजार रुपए का जुर्माना भी जमा करने को कहा गया है. दरअसल ये मामला 6 साल पहले का है. पति और पत्नि के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके बाद पत्नि ने गुस्से में आकर अपने सोते हुए पति का गला दबाकर जान ले ली थी. ये घटना बुंलदशहर के क्योली खुर्द क्षेत्र में घटित हुई थी. इसको लेकर कोर्ट में सुनवाई हो रही थी. अब सजा सुनाई गई है.
यह भी पढ़ें - PM मोदी को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई पुलिस का एक्शन, अजमेर भेजी टीम
2019 का है ये मामला
ये मामला 2019 का है. साथ ही 25 हजार रुपया जुर्माना भी लगाया है. करीब 6 साल पहले पति से हुए झगड़े के बाद पत्नी ने नींद में पति की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. मामला बुलंदशहर के क्योली खुर्द इलाके इलाके का है. मृतक का नाम शैलेंद्र सिंह था. इस मामले में मृतक के पक्ष में दलील देने वाले वकील संजीव कुमार ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हत्या में इस मामले में दोषी रजनी को सजा सुनाई गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बुलंदशहर में मैरिटल हत्या के मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा, जानिए क्यों हो रही हैं ये हत्याएं?