प्रयागराज में महाकुंभ में प्रतिदिन करोड़ों लोग आ रहे हैं. इसकी सुरक्षा को लेकर यूपी की सरकार की तरफ से भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. लेकिन मंगलवार की बीच रात को यहां भगदड़ की स्थिति बन गई. इसी बीच आशंका जताई जा रही है कि इस भगदड़ की घटना में 10 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है. वहीं सात से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं. ये भगदड़ की घटना संगम नोज पर इकट्ठा हुए बड़ी संख्या में लोगों के बीच हुई थी. प्राप्त सूचना के मुताबिक भगदड़ में जख्मी हुए लोगों को कुंभ के इलाके में मौजूद सेक्टर 2 में निर्मित हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. इस दुखद वाकये के बाद और बढ़ती भीड़ की वजह से अमृत स्नान को रोक दिया गया है.

भावुक हो उठे महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी
भगदड़ को लेकर पंचायती अखाड़ा के श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी भावुक हो उठे. मीडिया से बात करते हुए वो रोने लगे. उन्होंने एएनआई को बताया कि 'हमारी तरफ से पहले ही मांग की गई थी कि महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था सेना को सौंपी जाए, परंतु हमारी मांगों पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया. इस घटना की वजह से कुंभ पर कलंक लग गया. इतनी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के बाद उन्हें पूरी तरह से सुरक्षा मुहैया कराना पुलिस का कार्य नहीं है. यहीं कारण है कि आज किसी के अपने चले गए. ये हृदयविदारक घटना है. इस घटना को लेकर मेरा मन व्याकुल है. मैंने अखाड़े में मौजूद अपने सहयोगियों से अनुरोध किया है कि आप सब इस बारे में अनाउंस नहीं करिएगा. आप लोग श्रद्धालुओं से कहें कि वो धिमे-धिमे अपने कैंपों में चले जाएं. नहीं तो यहां भी भगदड़ फैल सकती है.'

महाकुंभ की सुरक्षा सेना को देनी चाहिए थी
इस घटना को लेकर बात करते हुए उन्होंने आगे बताया कि 'यदि महाकुंभ की सुरक्षा सेना कर रही होती तो इतनी बड़ी घटना कभी नहीं घटित होती. मैं इस घटना को लेकर बेहद दुखी हूं.' आपको बताते चलें कि स्वामी प्रेमानंद महाराज पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर हैं. साथ ही वो एक प्रतिष्ठित हिंदू धार्मिक शख्सियत हैं.


ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मची भगदड़, दर्जनों श्रद्धालु घायल, अखाड़ों ने अमृत स्नान न करने का किया ऐलान


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
why prayagraj event not handed over to army asked mahamandaleshwar premanand puri cried over stampede in mahakumbh
Short Title
Mahakumbh Stampede: 'आर्मी के हवाले क्यों नहीं किया महाकुंभ...', भगदड़ में हुई म
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी (PHOTO-ANI)
Caption

महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी (PHOTO-ANI)

Date updated
Date published
Home Title

Mahakumbh Stampede: 'आर्मी के हवाले क्यों नहीं किया महाकुंभ...', भगदड़ में हुई मौतों पर भावुक हुए महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी

Word Count
404
Author Type
Author