झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य में मुस्लिम आबादी बढ़ रही है और आदिवासी आबादी घट रही है. उन्होंने दावा किया कि राज्य में मुस्लिम आबादी बढ़ने का कारण घुसपैठ है. राज्य में चुनाव से पहले पार्टियों के बीच तू-तू मैं शुरू हो गई है.
उन्होंने ANI से कहा, 'मैंने घुसपैठियों के खिलाफ आग जलाई है. भगवान हनुमान ने भी लंका में आग लगाई थी. हमें घुसपैठियों के खिलाफ आग जलानी है और झारखंड को गोल्डन लैंड बनाना है. संथाल परगना में आदिवासी आबादी घट रही है और मुस्लिम आबादी बढ़ रही है.' उन्होंने आश्चर्य जताया कि अगर घुसपैठ नहीं है तो मुस्लिम आबादी बढ़ कैसे रही है?
जनसंख्या बढ़ने का समझाया सीधा गणित
हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा, 'हर मुसलमान घुसपैठिया नहीं है, लेकिन हर 5 साल में मुसलमानों की आबादी कैसे बढ़ रही है? क्या एक परिवार 10-12 बच्चे पैदा कर रहा है? अगर परिवार इतने बच्चे पैदा नहीं कर रहे हैं, तो निश्चित रूप से लोग बाहर से आ रहे हैं. यह सीधा गणित है. हम चुनाव जीतेंगे, लेकिन यह मुख्य प्राथमिकता नहीं है, बल्कि संथाल परगना से घुसपैठियों को बाहर निकालना और महिलाओं को न्याय दिलाना है.' हिमंत बिस्वा सरमा ने यह भी कहा कि झारखंड की भाजपा सरकार संथाल परगना संभाग में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू करेगी.
यह भी पढ़ें - 'घर पर बैठकर कार्टून देखें Rahul Gandhi' असम के सीएम Himanta Biswa Sarma ने क्यों कसा ये तंज
मदरसों में घुसपैठियों को प्रशिक्षण - हिमंत
उन्होंने ANI से कहा, 'कल भी आपने झारखंड सरकार का आंतरिक पत्र देखा जिसमें लिखा था कि मदरसों में घुसपैठियों को प्रशिक्षण दिया जाता है और आधार कार्ड बनाए जाते हैं. बहुत सी बातें सामने आ रही हैं, हमें विश्वास है कि इन चुनावों के बाद भाजपा की सरकार बनेगी और हम संथाल परगना में NRC लागू करेंगे.' झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में होगा. पिछले विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 30 सीटें जीती थीं, भाजपा ने 25 और कांग्रेस ने 16 सीटें जीती थीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
'क्या परिवार 10-12 बच्चे पैदा कर रहे हैं, झारखंड में क्यों बढ़ रही मुस्लिम आबादी', Himanta Biswa Sarma ने समझाया 'गणित'