Omar Abdullah: लोकसभा चुनावों से पहले विपक्षी दलों ने 'INDIA' गठबंधन का गठन किया था, जिसे भारी शोर-शराबे और हंगामे के बीच पेश किया गया. लेकिन कुछ ही समय बाद, प्रमुख पार्टी जेडीयू ने भाजपा के साथ NDA में शामिल होकर गठबंधन की एकता को बड़ा झटका दिया. इसके अलावा, राज्य स्तर की पार्टियों ने भी कांग्रेस से दूरी बना ली और चुनाव अलग-अलग लड़े. इसी पृष्ठभूमि में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अब 'INDIA' गठबंधन के भविष्य पर सवाल उठाए हैं और कहा कि इस गठबंधन को भंग कर देना चाहिए.
कांग्रेस और AAP के बीच बढ़ते मतभेद
दिल्ली चुनावों से पहले, आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है, जबकि दोनों पार्टियां 'INDIA' गठबंधन का हिस्सा हैं. दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं और एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. उमर अब्दुल्ला ने इस स्थिति को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि विपक्ष एकजुट नहीं है, इसलिए गठबंधन का जारी रखना उचित नहीं होगा.
#WATCH | Jammu: J&K CM Omar Abdullah says, "... I cannot say anything about what's going on in Delhi because we have nothing to do with Delhi Elections... As far as I remember, there was no time limit to the INDIA alliance. Unfortunately, no INDIA alliance meeting is being… pic.twitter.com/u9w9FazeJG
— ANI (@ANI) January 9, 2025
ये भी पढ़ें- मुंडे को लेकर जारी राजनीतिक विवाद के बीच दिल्ली पहुंचे अजित पवार, अमित शाह से क्या हुई बात?
'INDIA ब्लॉक की कोई बैठक नहीं हुई'
उमर अब्दुल्ला ने गठबंधन के भविष्य को लेकर अपनी चिंता जताई और कहा कि 'INDIA ब्लॉक' की कोई बैठक नहीं हुई है. उन्होंने सवाल उठाया कि इस गठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा, एजेंडा क्या होगा और इसे कैसे आगे बढ़ाया जाएगा? जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अभी तक इन मुद्दों पर कोई ठोस चर्चा नहीं हुई है, जिससे गठबंधन की स्थिरता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

क्यों उमर अब्दुल्ला ने कहा 'इंडिया गठबंधन खत्म कर दो', जानिए किस-किस से हुए नाराज