Baba Ramdev on Donald Trump: योग गुरु और पतंजलि के सह-संस्थापक बाबा रामदेव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर रविवार को निशाना साधा. टैरिफ विवाद के बीच उन्होंने कहा कि यह 'टैरिफ आतंकवाद' है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अन्य देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा को लेकर रामदेव ने दावा किया कि ट्रंप गरीब और विकासशील राष्ट्रों को एक नए 'बौद्धिक उपनिवेशीकरण के युग' की शुरुआत करके परेशान कर रहे.
'बौद्धिक उपनिवेशीकरण का नया युग'
महाराष्ट्र के नागपुर में समाचार एजेंसी एएनआई ने उनके हवाले से आगे उन्होंने कहा, यह बौद्धिक उपनिवेशीकरण का नया युग है. जबसे डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में आए हैं, तब से उन्होंने 'टैरिफ आतंकवाद' की एक नयी दुनिया बनाई है. उन्होंने गरीबों और विकासशील देशों को धमकी देर लोकतंत्र को ठगा है. यह आर्थिक आतंकवाद है... वह दुनिया को एक अलग युग में ले जा रहे हैं... इस परिस्थिति में भारत को विकास की जरूरत है...सभी भारतीयों को मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए एकजुट होना चाहिए और इन सभी विनाशकारी शक्तियों को जवाब देना चाहिए.'
UN-WHO की भी नहीं मान रहे
स्वामी रामदेव ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप न तो WHO की परवाह कर रहे हैं और न ही UNO के नियमों का पालन कर रहे हैं. वे वर्ल्ड बैंक और IMF को अपनी मर्जी से चला रहे हैं. उन्होंने अमेरिकी डॉलर का मूल्य इतना बढ़ा दिया है कि गरीब और विकासशील देशों की मुद्राओं का मूल्य गिरता जा रहा है. यह आर्थिक आतंकवाद और 'टैरिफ टेररिज्म' है, जो दुनिया को एक नए और चुनौतीपूर्ण दौर में धकेल रहा है.
टैरिफ पर ट्रंप ने क्या बोला?
बता दें, दो महीने से भी कम समय पहले पदभार ग्रहण करने के बाद से ट्रम्प ने अमेरिका के तीन सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों - मैक्सिको, कनाडा और चीन - से आने वाले सामानों पर भारी आयात कर लगा दिया है. हालांकि, बातचीत के बाद ट्रंप ने अमेरिकी वाहन निर्माताओं के लिए मैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामानों पर नए टैरिफ लगाने पर एक महीने की छूट दे दी. उनकी योजना 2 अप्रैल से पारस्परिक टैरिफ लगाने की है. ट्रंप की टैरिफ घोषणाओं ने भारत सहित वैश्विक वित्तीय बाजारों में अनिश्चितता पैदा कर दी, जिससे अस्थिरता पैदा हो गई.
यह भी पढ़ें - अमेरिका के कैलिफोर्निया में फिर हिंदू मंदिर पर हमला, दीवारों पर लिखे इंडिया विरोधी नारे, भारत का क्या रहा रुख, जानें?
मंदिर पर भी भड़के
रामदेव ने रविवार को कैलिफोर्निया में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की निंदा की और कहा कि भारत को 'धार्मिक आतंकवाद' पर लगाम लगाने के लिए पहल करनी चाहिए. उन्होंने पीटीआई से कहा, 'पूरी दुनिया इस धार्मिक आतंकवाद से पीड़ित है. सभी देशों के प्रमुखों को इससे बाहर निकलने का रास्ता खोजने की जरूरत है और भारत को इसके लिए पहल करनी चाहिए.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर क्यों भड़के बाबा रामदेव, टैरिफ को टेरर बता बोले-वो तो ना WTO की मान रहे ना UN की