एशिया के सबसे अमरी व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की 170 किलोमीटर की पदयात्रा 6 अप्रैल को समाप्त हो गई. उन्होंने जामनगर से द्वारका के द्वारकाधीश मंदिर तक पैदल यात्रा की. अनंत अंबानी का 10 अप्रैल को 30वां जन्मदिन है. लेकिन उससे पहले ही उन्होंने अपनी धार्मिक यात्रा समाप्त कर ली. अनंत के इस कदम के हर ओर चर्चा हो रही है. खराब स्वास्थ्य के बावजूद इतना लंबा सफर पैदल ही तय किया.
अनंत अंबानी की पदयात्रा के समापन में उनकी मां नीता अंबानी और पत्नी राधिका मर्चेंट अंबानी भी शामिल हुईं. अनंत ने यह धार्मिक पदयात्रा 29 मार्च को जामनगर से शुरू की थी. कुछ लोगों का मानना है कि अनंत ने यह यात्रा अपनी कंपनी में एंट्री के लिए की थी. खराब स्वास्थ्य की वजह से उन्हें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से दूर रखा जा रहा था, लेकिन यह पदयात्रा करके उन्होंने खुद को साबित किया है.
हालांकि, अनंत अंबानी ने ऐसी बातों से साफ इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा, 'ये मेरी धार्मिक यात्रा थी. भगवान का नाम लेकर मैंने यह यात्रा शुरू की थी और भगवान के नाम पर ही पूरी हो गई. गवान श्री द्वारकाधीश की मुझ पर बहुत कृपा रही. इसके लिए मैं भगवान द्वारकाधीश का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं.'
'एक मां के लिए गर्व की बात'
वहीं, उनकी पत्नी राधिका मर्चेंट ने कहा कि अनंत की इच्छा थी कि शादी के बाद वह पदयात्रा करें. भगवान ने उनकी यह मन्नत भी पूरी कर दी. नीता अंबानी ने कहा कि एक मां के लिए बहुत गर्व की बात है कि मेरा बेटा अनंत द्वारकाधीश के इस पवित्र स्थान तक पदयात्रा पूरी करने में सफल रहा.
मुर्गियों को कराया आजाद
अनंत अंबानी की यह पदयात्रा उस समय ज्यादा चर्चा में आ गई थी, जब उनकी यात्रा के पास से मुर्गियों से भरी एक गाड़ी गुजर रही थी. अनंत की जैसे ही नजर इस गाड़ी पर पड़ी तो उन्होंने अपने कर्मचारियों से कहकर तुरंत रुकवा लिया. इसमें 250-300 मुर्गियां भरी पड़ी थीं. जिन्हें बूचड़खाने ले जाया जा रहा था.
अनंत ने वाहन के मालिक और ड्राइवर से बात की और मुर्गियों की दोगुनी कीमत देकर उन्हें आजाद करा दिया. इसके बाद अनंद एक मुर्गी को हाथ में लेकर यात्रा में चलते नजर आए. इस तस्वीर की हर जगह चर्चा हुई.
अनंत अंबानी कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. इसके बावजूद उन्होंने 170 किलोमीटर की पदयात्रा की. अनंत के कशिंग सिंड्रोम (Cushing's Syndrome), मोटापा, अस्थमा और सांस लेने में कठिनाई जैसी तकलीफ बताई जाती है. यात्रा के दौरान वह हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का जाप करते नजर आए थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

anant ambani padyatra
हाथ में मुर्गी, हनुमान चालीसा का जाप... Anant Ambani ने जामनगर से द्वारकाधीश तक पदयात्रा क्यों की? जानिए असली वजह