थोक मूल्य सूचकांक-होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) की तरफ से आज आंकड़ा जारी किया गया है. इन आंकड़ों में थोक महंगाई दर में इजाफा दिखाया गया है. ये इजाफा अपने 15 महीने के सबसे ऊपरी स्तर पर आ गया है. मई 2024 की बात करें तो थोक महंगाई दर 2.61 प्रतिशत पर आ चुकी है. इससे पहले की बात की जाए तो अप्रैल 2024 में थोक महंगाई दर 1.26 प्रतिशत थी. अगर एक साल पहले की बात करें तो ये दर मई 2023 में ये -3.8 प्रतिशत पर थी. आज जारी किया गया ये डेटा फरवरी 2023 के बाद सबसे अधिक है.
यह भी पढ़ें- Kuwait Fire: कुवैत में भारतीयों के लिए काल बना किचन, 49 की जिंदा जलने से मौत, हेल्पलाइन नंबर जारी
फूड आइटम्स के दरों में इजाफा
फूड आइटम्स खासकर सब्जियों और मैन्यूफैक्चर्ड गुड्स की दरों में भारी इजाफे की वजह से थोक महंगाई रेट मई में बढ़ोतरी के साथ 2.61 प्रतिशत हो गई है. पिछले साल मई में ये दर जीरो से भी नीचे -3.61 प्रतिशत पर थी. WPI के डेटा की माने तो महंगाई दर मई में 9.82 प्रतिशत बढ़ी है. वहीं, अप्रैल में ये दर 7.74 प्रतिशत थी. मई की बात करें तो सब्जियों की महंगाई दर 32.42 प्रतिशत थी. ये दर अप्रैल में 23.60 प्रतिशत थी. प्याज की बात करें तो महंगाई दर 58.05 प्रतिशत है, आलू की महंगाई दर 64.05 प्रतिशत है. दालों की महंगाई दर की बात करें तो 21.95 प्रतिशत है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Price Hikes
WPI Inflation: थोक महंगाई दर 15 महीनों के रिकॉर्ड लेवल पर, मई में 2.61% पर जा पहुंची, फूड आइटम्स के दाम बढ़े