Raj Kumar Thapa: भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान ऐसा बौखलाया है कि भारत के निर्दोषों को भी निशाना बना रहा है. पाकिस्तान की तरफ से शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में गोलाबारी की गई. राजौरी में भी शनिवार सुबह पाकिस्तान की तरफ गोलाबारी की गई . इस कार्रवाई में राजौरी के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (ADC) राज कुमार थापा की मौत हो गई. पाकिस्तान ने उनके राज कुमार थापा के घर को निशाना बनाया. इस हमले में अधिकारी को काफी चोटें आईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अधिकारी ने दम तोड़ दिया.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख
मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने अधिकारी की मौत पर दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'राजौरी से बहुत ही दुखद खबर आई है. हमने जम्मू-कश्मीर के जाबांज प्रशासनिक अधिकारी को खो दिया है. अभी कल ही वे डिप्टी सीएम के साथ जिले के आसपास का मुआयना ले रहे थे और जिस ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता मैंने की थी उसमें भी वे शामिल थे. आज अधिकारी के आवास पर पाकिस्तानी गोलाबारी की गई, जिसमें राजौरी शहर को निशाना बनाया गया, जिसमें हमारे एडिशनल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर राज कुमार थापा की मौत हो गई. इस भयानक जान-माल के नुकसान पर अपने सदमे और दुख को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं . उनकी आत्मा को शांति मिले.'
यह भी पढ़ें - India Pakistan War: भारतीय सेना ने किया मिसाइल को तबाह, पाकिस्तान के हर हमले नाकाम, विदेश मंत्रालय ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कौन थे राज कुमार थापा?
राज कुमार थापा का जन्म 8 अप्रैल 1971 को हुआ था. उनके पिता का नाम दुर्गा दास है. वे जम्मू-कश्मीर एडमिस्ट्रेशन में 2001 में चयनित हुए थे. प्रमोशन के बाद वे 2010 में आईएएस बन गए थे. अभी राजौरी में तैनात थे. वह एमबीबीएस करने के बाद ब्यूरोक्रेसी में आए थे.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

कौन थे राज कुमार थापा, जो पाकिस्तानी गोलाबारी का हुए शिकार, जम्मू-कश्मीर के CM अब्दुल्ला ने भी जताया दुख