डीएनए हिंदी: गुजरात पुलिस ने 11 दिनों की मशक्कत के बाद के एस मंजूनाथ (K S Manjunath) उर्फ सैंट्रो रवि को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को गिरफ्तार हुए सैंट्रो रवि (Santro Ravi) के खिलाफ रेप, धोखाधड़ी, मानव तस्वरी और कैडिनैपिंग जैसे गंभीर मामलों से जुड़े कुल 21 मुकदमे दर्ज हैं. खुद सैंट्रो रवि की पत्नी ने उसके खिलाफ यौन उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. सैंट्रो रवि के तार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित कर्नाटक में पुलिस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से भी जुड़े हुए हैं.

साल 2019 में सैंट्रो रवि की पत्नी ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था. अपनी शिकायत में सैंट्री रवि की पत्नी ने आरोप लगाए थे उन्हें नशे में धुत करके रवि ने रेप किया और फिर जबरदस्ती शादी कर ली. इस केस में सैंट्रो रवि को गिरफ्तार भी किया गया था. महिला की शिकायत के मुताबिक, एक नौकरी का विज्ञापन देखकर वह सैंट्रो रवि को इंटरव्यू देने आई थी. इंटरव्यू के बहाने रवि ने उसे नशे में धुत किया और फिर रेप किया.

यह भी पढ़ें- DMK नेता की राज्यपाल आर एन रवि को धमकी, कश्मीर चले जाओ, आतंकी भेजकर गोली मरवा दूंगा

ट्रांसफर-पोस्टिंग केस में आया नाम
महिला ने बताया कि जब उन्होंने सैंट्रो रवि से अलग होने की कोशिश तो उसने किसी केस में फंसाकर उन्हें गिरफ्तार करवा दिया. सैंट्रो रवि के खिलाफ मौजूदा समय में रेप, किडनैपिंग, मानव तस्करी और धोखाधड़ी जैसे कम से केम 21 मुकदमे चल रहे हैं. इसके अलावा, उसके बारे में कहा जाता है कि वह कई नेताओं से भी अच्छा संपर्क रखता है और पुलिस अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग में भी दखल करता है.

कर्नाटक सरकार के कई मंत्रियों के साथ सैंट्रो रवि की तस्वीरें सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हंगामा मच गया है. विपक्षी पार्टियों का आरोप है कि वह कई मंत्रियों का बहुत खास है. कर्नाटक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव ने कहा कि सैंट्रो रवि बीजेपी का कार्यकर्ता है. ऐसे लोग बीजेपी में ही हो सकते हैं. ऐसे लोगों को अपने साथ रखने वाली बीजेपी संस्कृति, परंपरा और विचारों की बात आखिर कैसे कर लेती है?

यह भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुआ संतोख सिंह चौधरी का निधन, जानिए हैं कौन

सीएम बोम्मई ने दिए थे जांच के आदेश
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने सैंट्रो रवि के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे. मंत्रियों के साथ उसकी फोटो के मामले पर सीएम बोम्मई ने कहा था, "फोटो के हिसाब से आप तय नहीं कर सकते लेकिन मुख्य मुद्दा है कि उसके खिलाफ इतने केस हैं. जांच होगी तो सारी असलियत सामने आ ही जाएगी."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
who is santro ravi aka k s manjunath bjp link rape human trafficking fraud and kidnapping
Short Title
Santro Ravi: रेप, इंसानों की तस्करी, धोखाधड़ी और किडनैपिंग जैसे 21 मुकदमे, जानिए
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Santro Ravi
Caption

Santro Ravi

Date updated
Date published
Home Title

रेप, इंसानों की तस्करी, धोखाधड़ी और किडनैपिंग जैसे 21 मुकदमे, जानिए कौन है सैंट्रो रवि