डीएनए हिंदी: रितु माहेश्वरी को उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है. उनके पास ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का पद था. उन्हें नोएडा के डीएम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
रितु माहेश्वरी देश की चर्चित महिला अधिकारियों में से एक हैं. वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अधिकारी हैं.उन्होंने साल 2003 में IAS अधिकारी का कार्यकार संभाला था. उनके पास नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) के प्रबंध निदेशक का पद भी है. वह देश की तेज-तर्रार महिला अधिकारियों में शुमार हैं.
सीईओ रितु माहेश्वरी को एक महीने की जेल की सजा भी सुनाई जा चुकी है. नोएडा पुलिस ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया था. रितु माहेश्वरी को प्लॉट आवंटी और GNIDA से जुड़े अठारह साल पुराने मामले में जेल की सजा सुनाई गई थी.
IAS Ritu Maheshwari को एक महीने की सजा, 18 साल पुराने केस में जेल जाएंगी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की सीईओ
कौन हैं रितु माहेश्वरी?
रितु माहेश्वरी एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं. वह 2003 में IAS अधिकारी बनीं. वह नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) की प्रबंध निदेशक हैं. रितु माहेश्वरी साल 2019 में नोएडा अथॉरिटी की सीईओ बनीं.
उन्होंने उत्तर प्रदेश के अमरोहा, गाजीपुर, शाहजहांपुर और गाजियाबाद में प्रमुख प्रशासनिक पदों को संभाला है. साल 2022 में वह ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की सीईओ बनीं.
रितु माहेश्वरी ने गाजियाबाद के जिला मजिस्ट्रेट बनीं. वह आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष भी थीं. वह अमरोहा, गाजीपुर, पीलीभीत और शाहजहांपुर की जिलाधिकारी थीं. वह यूपी कैडर की IAS अधिकारी हैं. उन्होंने कानपुर इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में भी काम किया.
पति भी हैं IAS अधिकारी
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में शामिल होने से पहले, उन्होंने पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. रितु माहेश्वरी के पति भी IAS अधिकारी हैं. उनका नाम मयूर माहेश्वरी है. वह यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी भी हैं.
इसे भी पढ़ें- हैवानियत की हद, iPhone की सनक में पहले डिलीवरी बॉय को चाकू से गोदा और फिर रेलवे ट्रैक के पास रख लगा दी आग
IAS में बनने से पहले उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की थी. वह उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के CEO हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में भी काम किया था. उनका वेतन 1.5 लाख रुपये से ज्यादा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कौन हैं रितु माहेश्वरी, क्यों चर्चा में है IAS अधिकारी का नाम?