डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) कांग्रेस के दिग्गज नेता मुकेश अग्निहोत्री ने रविवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है. विधानसभा चुनावों के दौरान दिए गए उनके नारे लोगों की जुबान पर चढ़े और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को घेरने के लिए अहम हथियार बन गए. उन्होंने चुनाव में इस चुनाव में मशहूर हुआ नारा, 'मित्रां द नाम चल दा' दिया जो बच्चे-बच्चे की जुबान पर चढ़ गया. हिमाचल प्रदेश में डिप्टी सीएम का पद संभालने वाले वह पहले राजनेता बन गए हैं. उन्होंने बीजेपी को घेरने के लिए कई नारे दिए. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर को चुनाव जो बाइडन भी नहीं जिता पाएंगे. 

मुकेश अग्निहोत्री नेता प्रतिपक्ष भी थे. उन्होंने विधानसभा के बाहर और अंदर, दोनों तरफ बीजेपी को घेरने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी. वह लगातार तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को घेरते रहे. आइए जानते हैं कि मुकेश अग्निहोत्री का सियासी सफर कैसा रहा है.

Himachal Pradesh New CM: सुखविंदर सिंह सुक्खू बने हिमाचल के नए CM, राहुल-प्रियंका की मौजूदगी में ली शपथ

1. मुकेश अग्निहोत्री 2003 से हरोली विधानसभा सीट से विधायक हैं. इस विधानसभा को पहले संतोखगढ़ के नाम से जाना जाता था. यह कांग्रेस का अभेद्य दुर्ग है, जहां चुनाव जीतना किसी भी पार्टी के लिए बेहद मुश्किल है. इस बार उनका मुकाबला बीजेपी के राम कुमार और AAP के रविंदर पाल सिंह मान से था. 

Himachal Pradesh New CM: हिमाचल की कमान संभालने को तैयार सुखविंदर सिंह सुक्खू, जानिए कौन हैं, कैसा रहा है सियासी सफर

2. 2018 में वे हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रहे. उसी साल मुकेश अग्निहोत्री को हिमाचल प्रदेश विधान सभा का नेता प्रतिपक्ष बनाया गया.

3. राजनीति में आने से पहले मुकेश अग्निहोत्री पत्रकारिता जगत में सक्रिय थे. वह लगातार 5 बार विधायक चुने जा चुके हैं.

4. पंजाब के संगरूर में 9 अक्टूबर 1962 को मुकेश अग्निहोत्री का जन्म हुआ था. उन्होंने ऊना से पढ़ाई की. वह 10 साल तक पत्रकार के तौर पर काम करते रहे. 

5. मुकेश अग्निहोत्री, वीरभद्र सिंह के करीबी रहे हैं. वह अच्छे वक्ता भी रहे हैं. साल 2003 में उन्होंने वीरभद्र सिंह के कहने पर संतोख गढ़ से चुनाव लड़ा था. 2012 में ही वह वीरभद्र सरकार में मंत्री बने थे. 2012 के बाद से उनका सियासी कद बढ़ता गया और अब वह हिमाचल प्रदेश के पहले डिप्टी सीएम बन गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Who is Mukesh Agnihotri Himachal Pradesh deputy chief minister
Short Title
हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री कौन हैं, कैसे बढ़ा सूबे में सियास
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मुकेश अग्निहोत्री बने हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम. (फाइल फोटो)
Caption

मुकेश अग्निहोत्री बने हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री कौन हैं, कैसे बढ़ा सूबे में सियासी कद? जानिए