डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Miss Universe Sushmita Sen) के भगोड़े ललित मोदी (Lalit Modi) से रिश्ते और शादी करने की खबरें सामने आई हैं. ललित मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ही सुष्मिता के साथ शादी करने का ऐलान किया है. सुष्मिता सेन किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं लेकिन क्या आपका पता है कि आखिर ललित मोदी कौन है और इसे भारत का भगोड़ा क्यों कहा जाता है और इसने आखिर क्या अपराध किए हैं. 

दरअसल, भारत में आईपीएल (IPL) की शुरुआत करने वाले ललित मोदी ही हैं जो कि साल 2008 से 2010 तक आईपीएल के कमिश्नर रहे थे. इस दौरान उन पर अनेकों घोटाले करने के आरोप थे. 2010 में ललित मोदी पर IPL में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. इन आरोपों में यह भी कहा गया कि ललित मोदी ने दो नई टीमों की नीलामी के दौरान गलत तरीके अपनाए थे. 

दिवालिया होते पाकिस्तान को IMF देगा बड़ा कर्ज, जानिए कैसे संभलेगी पड़ोसी देश की हालत

IPL में किया था बड़ा भ्रष्टाचार

वहीं ललित मोदी ने मॉरिशस की कंपनी वर्ल्ड स्पोर्ट्स को आईपीएल का 425 करोड़ का ठेका दिया था. आरोप है कि मोदी ने इसमें से 125 करोड़ रुपए कमीशन लिया था. वहीं इन गड़बड़ियों के चलते ही उन्हें साल 2010 में कमिश्नर के पद से हटा दिया गया था. वहीं उन पर कोर्ट में केस भी चल रहा था. इस दौरान 2010 में ही वो ब्रिटेन भाग गए थे तब से भारत सरकार उनके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है लेकिन इसमें अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिल पाई है. 

कमीशनखोरी का भी लगा आरोप

ललित मोदी पर कुछ खास पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने और कमीशन खाने का भी आरोप लगा था. इसमें  आरोप यह भी है कि आईपीएल 7 मार्च 2010 को आईपीएल बोली के लिए ऐसी शर्तें रखी गईं जिन्हें केवल अडानी ग्रुप और विडियोकॉन ग्रुप ही पूरी कर सकें. इन मामलों के विवादों में आने के बाद में इन टर्म्स या शर्तों को बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने खत्म किया था. वहीं 21 मार्च को हुई नीलामी में इन कंपनियों के कागजात रहस्यमय ढंग से गायब हो गए थे जिसे गायब करने का आरोप भी ललित मोदी पर ही लगा था.

19 साल में मिस यूनिवर्स, 24 में सिंगल मदर... दमदार है सुष्मिता सेन की पर्सनैल्टी

भारत सरकार कर रही प्रत्यर्पण के प्रयास

इन सभी मामलों में उन पर केस चल रहा है और देश की सरकार भगोड़े मोदी को वापस लाने के प्रयास भी कर रही है. खास बात यह है कि जिस ललित मोदी ने साल 2008 में दुनिया की दूसरी सबसे महंगी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल की शुरुआत की थी वो शख्स आज अपने ही भ्रष्टाचार के मामलों में पिछले 12 साल से विवादों में है और उसे भगोड़ा तक कहा जा रहा है.

Lalit Modi-Sushmita Sen Dating: ललित मोदी ने खुलेआम किया प्यार का इजहार, बोले- चांद पर पहुंच गया हूं

ऐसे में ललित मोदी के सुष्मिता सेन के साथ शादी के ऐलान के बाद से सुष्मिता सेन भी विवादों में आ गई हैं और वो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. हालांकि ललित मोदी ने भी सुष्मिता सेन के साथ शादी का ऐलान भी ट्विटर पर ही किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Who is Lalit Modi with whom sushmita sen is going to marry
Short Title
कौन हैं ललित मोदी जिससे शादी करने वाली हैं सुष्मिता सेन?
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Who is Lalit Modi with whom sushmita sen is going to marry
Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं ललित मोदी जिस पर भारतीय क्रिकेट में भ्रष्टाचार का आरोप, सुष्मिता सेन से करेंगे शादी