Press Conference On Operation Sindoor: भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर से लिया है. पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर सेना ने अपने पराक्रम का परिचय दिया है. भारतीय सेना ने इस एयरस्ट्राइक के बाद पूरी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो महिला सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह शामिल हुईं. इन्होंने मीडिया को एयरस्ट्राइक की ब्रीफिंग दी.
कौन हैं विंग कमांडर व्योमिका सिंह (Who is Vyomika Singh)
विंग कमांडर व्योमिका सिंह भारतीय वायुसेना में हेलीकॉप्टर पायलट हैं. वह बचपन से ही वायुसेना में जाना चाहती थीं. वह भारतीय वायुसेना की एक वरिष्ठ अधिकारी हैं. व्योमिका सिंह पूर्वोत्तर राज्य और जम्मू कश्मीर में चीता और चेतक जैसे हेलीकॉप्टर को उड़ा चुकी हैं. वह करीब 2500 घंटे से अधिक की उड़ान को एक्सपीरियंस कर चुकी हैं. वह नेशनल कैडेट कोर (NCC) में भी शामिल रही हैं. उन्होेंने NCC में शामिल होकर अपनी इंजीनियरिंग पूरी की थी.
कई अहम मिशन में रही है भूमिका
व्योमिका सिंह कई अहम मिशन में शामिल रही हैं. उन्होंने साल 2020 में अरुणाचल प्रदेश में एक कठिन मिशन का नेतृत्व करते हुए लोगों की जान बचाई थी. वह 2021 में माउंट मणिरंग पर तीनों सेनाओं के सभी महिला पर्वतारोहण अभियान में शामिल हुई थीं. व्योमिका सिंह ने भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान पर हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर” के बारे में मीडिया को ब्रीफिंग दी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Wing Commander Vyomika Singh
कौन हैं Vyomika Singh? जो Operation Sindoor के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई शामिल, जाने पूरी कहानी