छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अधिकारी अमित कटारिया केवल रुपये की सैलरी लेते हैं. अमूमन आईएएस अधिकारियों की सैलरी लाखों में होती है. पर कटारिया सिर्फ 1 रुपये में कैसे अपना गुजारा कर पाते हैं. वैसे कटारिया बेशक 1 रुपये सैलरी लेते हों लेकिन उनकी संपत्ति 8.90 करोड़ रुपये के करीब बताई जाती है. वहीं, वे भारत के सबसे अमीर आईएएस में से एक माने जाते हैं. 

कैसे होता है गुजारा?
अमित कटारिया एक बड़े कारोबारी घराने से ताल्लुक रखते हैं. उनके परिवार का गुरुग्राम में एक कंस्ट्रक्शन का बिजनेस है. अमित कटारिया की आय का मुख्य सैलरी का स्रोत उनके परिवार का बिजनेस है. अमित कटारिया प्रशासन में इसलिए आना चाहते थे ताकि समाज में सुधार ला सकें और देश की सेवा कर सकें. उनकी सालाना आय लगभग 24 लाख रुपये है. ये आय उनके परिवार के व्यवसाय से आती है. 

सैलरी है ईमानदारी का प्रतीक
अमित कटारिया 1 रुपये सैलरी लेकर यह दर्शाना चाहते हैं कि सैलरी मात्र एक संख्या है. असली मूल्य उनके कामों में है. समाज के लिए वे जो कार्य करते हैं उसके लिए सिर्फ 1 रुपये लेते हैं. हालांकि, आईएएस अधिकारी कटारिया की बेसिक सैलरी 56,000 रुपये है. सैलरी के अलावा वे डीए, टीए और एचआरए जैसे भत्ते भी लेते हैं. उनकी सैलरी का मतलब उनके काम और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से जुड़ा है. 


यह भी पढ़ें - MEA: कनाडा ने लगाए अमित शाह पर गंभीर आरोप, इंडिया ने कसकर दिया एक-एक का जवाब


 

कैसे चर्चित हुए कटारिया
अमित कटारिया छत्तीसगढ़ में चर्चित आईएएस अधिकारी रहे हैं. रमन सिंह की सरकार के दौरान वह काला चश्मा पहनकर पीएम नरेंद्र मोदी के सामने चले गए थे. यह उनके करियर का एक बड़ा विवाद था. इसे लेकर उन्हें नोटिस थमाया गया था.  2004 बैच के आईएएस अफसर कटारिया अपने कार्यकाल के दौरान कई बार सुर्ख़ियों में रहे हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Url Title
Who is that IAS officer whose salary is just Rs 1 understand how he manages his food and expenses
Short Title
कौन है वो IAS अधिकारी, जिसकी सैलरी सिर्फ 1 रुपये, समझें कैसे चलता खाना-खर्चा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कटारिया
Date updated
Date published
Home Title

कौन है वो IAS अधिकारी, जिसकी सैलरी सिर्फ 1 रुपये, समझें कैसे चलता है खाना-खर्चा

Word Count
334
Author Type
Author