पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला आखिरकार भारत ने ले ही लिया. सिंदूर मिटाने वालों का भारतीय सेना ने नामों निशान मिटा दिया. आतंकवादियों ने पहलगाम में मासूम पर्यटकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं, जिसके जवाब में भारतीय सेनानियों ने पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' को लॉन्च किया है. भारतीय सेनानियों ने इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर  मिसाइलों से हमला किया. हमले के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. इस हमले में आतंकी मसूद अजहर और उसके परिवार के 14 सदस्यों की मौत हो गई. इसी हमले में कंधार हाईजैक के मास्टरमाइंड के मारे जाने की खबरें सामने आई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर में कंधार हाईजैक का मास्टरमाइंड आतंकी अब्दुल रउफ अजहर की मौत हो गई.  

कौन है रऊफ अजहर

रऊफ अजहर वो खूंखार आतंकी है, जो 1999 में हुए कंधार विमान अपहरण कांड में शामिल था. इसके साथ ही रऊफ अजहर पुलवामा हमले का मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक माना जाता है. 2019 में पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान बलिदान हुए थे.

ये भी पढ़ें-ऑपरेशन सिंदूर से तबाह हुआ लश्कर आतंकी हाफिज सईद, मिट्टी में मिला भारत के दुश्मन का टेरर कैंप 

1999 के बाद से जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर का भाई रऊफ अजहर भारतीय ठिकानों पर सबसे दुस्साहसी हमलों को अंजाम देने के मामले में मास्टर माइंड के रूप में जाना गया. 2001 में देश की संसद पर हुए हमले पर रऊफ रजा का भी नाम था.  2005 में अयोध्या राम मंदिर पर हुए अस्थाई हमले एवं 2016 में पठानकोट में भारतीय वायुसेना के अड्डे पर हमले पर जैश-ए- मुहम्मद का नाम सामने आया था
2010 में अमेरिका ने रऊफ अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया था. 1999 में जैश-ए-मोहम्मद ने बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दिया था. आतंकियों ने जब काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए इंडियन एयरलाइंस की उड़ान भरने वाले IC-814 विमान का अपहरण कर लिया था. इस विमान को 24 दिसंबर को तालिबान के नियंत्रण वाले कंधार ले जाया गया था. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
who is terrorist Abdul Rauf azhar mastermind of kandahar hijack killed in operation sindoor know all about him
Short Title
कौन है पाक आतंकी अब्दुल रउफ अजहर, Operation Sindoor में मारा गया कंधार हाईजैक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
who is terrorist Abdul Rauf azhar mastermind of kandahar hijack killed in operation sindoor know all about him
Date updated
Date published
Home Title

कौन है पाक आतंकी अब्दुल रउफ अजहर, Operation Sindoor में मारा गया कंधार हाईजैक का मास्टरमाइंड?
 

Word Count
361
Author Type
Author