Swami Nithyananda: बच्चों का अपहरण और यौन उत्पीड़न का आरोपी, स्वयं को धर्मगुरू नित्यानंद बताने वाला बाबा एक बार फिर से चर्चा में हैं. बतादें कि गंभीर आरोपो के चलते नित्यानंद सन 2019 में भारत छोड़कर भाग गया था. स्वयंभू संत स्वामी नित्यानंद को लेकर खबरें हैं कि वह जल्द ही ‘कैलासा’ से जुड़ा कोई नया ऐलान कर सकता है. बताते चले की नित्यानंद की गिनती देश के सबसे अमीर बाबाओं में होती है. हांलाकि ये बात अलग है कि वह फिलहाल भारत में नहीं रहता है.
कौन है नित्यानंद बाबाओं की जरूरत नहीं हैं ?
कई मीडिया रिपोर्ट ये दावा करती है कि नित्यानंद का जन्म 1 जनवरी 1978 को तमिलनाडू में हुआ था. ‘कैलासा’ की प्रतिनिधि विजयप्रिया ने यूएन में कथित स्वामी नित्यानंद को हिंदुओं का ‘सर्वोच्च’ गुरु करार दिया था. नित्यानंद खुद को साधू कहता है. इसके अलावा कैलासा के 20 लाख प्रवासी हिंदुओं के उत्पीड़न को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपाय किए जाने के लिए भी आवाज उठाई थी. 2019 में नित्यानंद भारत से भाग गया और उसने दक्षिण अमेरिका के इक्वाडोर में एक बड़ी जमीन खरीद ली. बाद में इसे अलग देश कैलासा का नाम दिया औऱ कहा एक पूरी तरह से हिंदू राष्ट्र हैं.
यह भी पढ़ें - Meerut Murder Case: साहिल ने बताया कैसे तैयार हुआ कत्ल का फुल प्रूफ प्लान, ड्रम में लाश पर पौधा लगाना चाहती थी मुस्कान
भारत में सबसे अमीर है बाबा नित्यानंद
भारत में नित्यानंद पर कई केस दर्ज थे जिनकी सुनवाई में वह पेश नहीं हुआ. ऐसी भी खबरें आईं कि वह नेपाल के रास्ते इक्वाडोर भाग गया. 2019 में गुजरात पुलिस ने हाईकोर्ट में नित्यानंद के देश छोड़कर भागे जाने की जानकारी दी. नित्यानंद के ऊपर कई बार रेप और बच्चों के अपहरण का आरोप हैं. 2019 में नित्यानंद पर गुजरात के एक कपल ने उनकी दो बेटियों की किडनैपिंग का आरोप है. भारत के सबसे रईस बाबाओं में नित्यानंद भी शामिल है. उसके पास बाबा रामदेव, श्री श्री रविशंकर, आसाराम, राम रहीम, सद्गुरु से कहीं ज्यादा दौलत है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नित्यानंद की नेट वर्थ करीब 10000 करोड़ रुपये है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Swami Nithyananda
कौन है विवादित बाबा नित्यानंद, बनाना चाहता है अलग देश 'कैलासा', नेट वर्थ जान पकड़ लेंगे सिर