Anuj Kumar: संभल के पुलिस उपाधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी (CO) अनुज चौधरी होली से पहले एक बैठक के दौरान दिए गए अपने बयान को लेकर विवाद का केंद्र बन गए हैं. जहां उनके बयान को सीएम योगी के द्वारा पूरा सपोर्ट मिला है. वहीं सपा और आप की ओर से उनके बयान की आलोचना की गई है. 6 मार्च को अनुज चौधरी ने बयान दिया था कि 'शुक्रवार की नमाज साल में 52 बार होती है, वहीं होली महज एक बार आती है. यदि किसी को लगता है कि होली के रंगों से उनकी धार्मिक आस्था प्रभावित हो सकती है, तो उन्हें उस दिन अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए. जो लोग बाहर निकलते हैं, उन्हें व्यापक सोच रखनी चाहिए, क्योंकि त्योहार मिलजुल कर मनाए जाने चाहिए.'

सीओ अनुज चौधरी के बयान पर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने
संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पूरा समर्थन मिला. सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने सही कहा है. वो पहलवान हैं तो ऐसे ही बात करेंगे, लेकिन उनकी बातें सच हैं. साथ ही योगी ने उनकी तारीफ भी की, कहा कि वो पहलवान हैं, अर्जुन अवार्डी हैं, पूर्व ओलंपियन हैं. वहीं सपा ने नेता रामगोपाल यादव ने इस बयान को लेकर सीओ की जमकर आलोचना की. उन्होंने यहां तक कहा कि यदि सरकार बदलेगी तो ऐसे लोग जेल जाएंगे. साथ ही उन्होंने संभल में हुए दंगों का आरोप भी अनुज चौधरी पर ही जड़ दिया. वहीं आप नेता संजय सिंह ने संभल CO अनुज चौधरी को लफंडर टाइप का बता दिया. वहीं दूसरी ओर संभल सीओ को लेकर वहां के डीएम राजेंद्र पैसियां ने भी सख्ती रूख अपनाया है. उनकी ओर से निर्देश दिया गया है कि उनकी और एसपी की अनुमति के बगैर कोई भी ऑफिसर सार्वजनिक तौर पर स्टेटमेंट नहीं जारी करेगा.

कौन हैं संभल के 'सिंघम' अनुज चौधरी?
अनुज चौधरी उत्तर प्रदेश पुलिस में एक पुलिस उपाधीक्षक हैं और उन्हें संभल के 'सिंघम' के रूप में जाना जाता है. वह 2012 से पुलिस उपाधीक्षक पद पर हैं और खेल कोटे से भर्ती हुए थे. अनुज चौधरी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वह कुश्ती में भारत की तरफ से कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं. अनुज चौधरी की बहादुरी और कदकाठी की वजह से लोग उन्हें 'सिंघम' के नाम से पुकारते हैं. उन्होंने संभल में पिछले साल हुई हिंसा के दौरान पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे और कहा था कि पुलिस ने गोली नहीं चलाई थी. रामपुर में तैनाती के दौरान उनकी समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान से तीखी बहस भी हो चुकी है. इस बहस का क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
who is sambhal co anuj chaudhary praised by up cm yogi adityanath and criticised by opposition on holi juma statement
Short Title
कौन हैं संभल के 'सिंघम' अनुज चौधरी? जिनके जुमा-होली वाले बयान पर मचा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
संभल के सीओ अनुज चौधरी
Caption

संभल के सीओ अनुज चौधरी

Date updated
Date published
Home Title

Anuj Chaudhary: कौन हैं संभल के 'सिंघम' अनुज चौधरी? जिनके जुमा-होली वाले बयान पर मचा विवाद, CO को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने

Word Count
474
Author Type
Author