मध्य प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह की विवादित टिप्पणी से बवाल मचा है. उन्होंने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक बयान दिया था. बीजेपी सरकार के मंत्री ने कहा कि पहलगाम में जिन लोगों ने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन को भेजकर उनकी ऐसी की तैसी कर दी. मोहन यादव सरकार के इस मंत्री की हर तरफ से आलोचना हो रही है. विपक्षी दल कांग्रेस उनके इस्तीफे की मांग कर रही है.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि मंत्री विजय शाह द्वारा सेना की आला महिला अधिकारी के बारे में दिया गया बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह सेना और महिलाओं दोनों का अपमान है. सेना का कोई अधिकारी हो या सैनिक, उसका कोई धर्म नहीं होता, उन्हें हिंदू या मुसलमान के रूप में नहीं गिना जाता. उनका केवल एक ही धर्म देश होता है. मजहब की बात बार-बार भारतीय जनता पार्टी करती है और इस तरह की भाषा भाजपा की सोच को उजागर करती है. उन्हें इस बयान पर तत्काल माफी मांगनी चाहिए.

कांग्रेस ने मागां इस्तीफा
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मंत्री सरकार का प्रतिनिधि होता है. इसलिए अगर मंत्रिमंडल इससे सहमत है तो अलग बात है और ऐसा नहीं है तो विजय शाह को तुरंत मंत्रिमंडल से हटाया जाना चाहिए. उन्होंने देश की सेना की बेटियों का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखेंगे.

कौन हैं मंत्री कुंवर विजय शाह?
कर्नल सोफिया के धर्म की वजह से उनपर विवादित टिप्पणी करने वाले कुंवर विजय शाह खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा सीट से विधायक हैं. वह मध्य प्रदेश की बीजेपी मोहन यादव सरकार में वन मंत्री हैं. शाह हरसूद सीट से 1990 से लेकर 2023 तक 8 बार विधायक चुने गए हैं. वह शिवराज सिंह चौहान सरकार में भी वन मंत्री थे. इससे पहले स्कूली शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Who is MP minister Vijay Shah who made controversial remarks on Colonel Sofia Qureshi
Short Title
कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले MP के मंत्री विजय शाह,
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MP minister Vijay Shah controversial remarks on Colonel Sofia Qureshi
Caption

MP minister Vijay Shah controversial remarks on Colonel Sofia Qureshi

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले MP के मंत्री विजय शाह, विपक्ष मांग रहा इस्तीफा
 

Word Count
372
Author Type
Author