डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद निशिकांत दुबे ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाए हैं कि वह रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछती हैं. इसी के बाद महुआ मोइत्रा की कुछ निजी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. सोशल मीडिया पर महुआ को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है, जिसके लिए उन्होंने बीजेपी के आईटी सेल को जिम्मेदार ठहराया है. खुद पर लगे इन गंभीर आरोपों पर महुआ मोइत्रा ने लोकसभा स्पीकर से मांग कर डाली है कि निशिकांत दुबे की कथित फर्जी डिग्री मामले की जांच पूरी की जाए फिर उनके (महुआ) के खिलाफ जांच की जाए. महुआ मोइत्रा ने अपने ही खिलाफ सीबीआई जांच की भी मांग कर डाली है. इस पूरे मामले की वजह से चर्चा में आए हीरानंदानी ग्रुप ने निशिकांत दुबे के आरोपों से साफ इनकार किया है.
इससे पहले निशिकांत दुबे ने रविवार को महुआ मोइत्रा पर संसद की गरिमा कम करने और अपने विशेषाधिकार के गलत इस्तेमाल के आरोप लगाए. निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लिखे एक पत्र में कहा है, 'महुआ मोइत्रा ने अभी तक सदन में कुल 61 सवाल पूछे हैं और इसमें से 50 सवाल कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के लिए पूछे गए हैं.' निशिकांत के मुताबिक, यह पूरी पड़ताल दिल्ली के वकील जय अनंत देहाद्रई ने की है. निशिकांत ने इस मामले में जांच की मांग करते हुए कहा है कि महुआ मोइत्रा की छवि फायर ब्रैंड नेता की बनाई गई है लेकिन वह पैसे लेकर सवाल पूछने वाली निकलीं.
यह भी पढ़ें- बीजेपी सांसद का दावा, 'लोकसभा में सवाल पूछने के लिए महुआ मोइत्रा ने लिए कैश और गिफ्ट'
ट्रोलर्स पर भड़कीं महुआ मोइत्रा
महुआ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'बीजेपी की ट्रोल सेना द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही मेरी कुछ निजी तस्वीरों को देखकर सबसे ज्यादा खुशी हुई. मुझे सफेद ब्लाउज की तुलना में हरे रंग की पोशाक ज्यादा पसंद है और क्रॉप करने की चिंता क्यों करें, बाकी लोगों को भी रात में खाना खाते हुए दिखाएं. बंगाल की महिलाएं जीवन जीती हैं. झूठ नहीं बोलतीं.' उनकी यह टिप्पणी उनकी कुछ निजी तस्वीरों के एक्स पर ऑनलाइन आने के बाद आई है, जिसमें वह कांग्रेस नेता शशि थरूर के साथ नजर आ रही थीं और उनके हाथ में सिगार भी था.
पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, जिसे अब हटा दिया गया है, उन्होंने कहा, 'मैं धूम्रपान नहीं करती. मुझे सिगरेट से गंभीर एलर्जी है. मैं सिर्फ एक दोस्त का सिगार लेकर मजाक कर रही थी.' दरअसल, महुआ मोइत्रा शुरुआत से ही अपने आक्रामाक भाषणों के लिए जानी जाती हैं और उन्हें सांसदों के बीच एक स्टाइल स्टेटमेंट के रूप में भी देखा जाता है. यह पहली बार नहीं है, जब वह विवादों में आई हैं, इससे पहले वह महंगे लुई वुइटन बैग को लेकर खबरों में थीं.
यह भी पढ़ें- जेल में बंद कैदी पत्नी संग कर पाएंगे रोमांस, दिल्ली सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव
कौन हैं महुआ मोइत्रा?
महुआ मोइत्रा TMC की फायर ब्रांड नेता हैं. 2019 में पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से सांसद चुनी गईं महुआ को ममता बनर्जी की करीबी माना जाता है. लोकसभा में वह अपने जोरदार भाषणों के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने मैग्ना कम लाउडे माउंट होलयोक कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन किया है. 2019 के चुनावी एफिडेविटे के मुताबिक, महुआ मोइत्रा की कुल संपत्ति 2.65 करोड़ रुपये थी. उनकी शादी लार्स ब्रोर्सोन से हुई थी लेकिन अब वह अलग हो चुकी हैं.
महुआ मोइत्रा पहले जेपी मॉर्गन के लिए न्यूयॉर्क और लंदन में काम करती थीं. 2010 में वह टीएमसी में शामिल हुई थीं. मई 2016 में वह करीमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ीं और बीजेपी के कल्याण चौबे को हराकर पहली बार विधायक बनीं. 2019 में ममता बनर्जी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में भी उतार दिया और वह सांसद बन गईं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कौन हैं महुआ मोइत्रा, गिफ्ट के बदले सवाल पूछने का लगा आरोप