दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी ने परचम लहराया है. AAP उम्मीदवार महेश खींची ने जीत दर्ज की है. महेश खींची दिल्ली के अब नए मेयर होंगे. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार किशन लाल को 3 वोटों से हरा दिया. AAP उम्मीदवार को 135 वोट मिले. हालांकि उनके दो वोट अमान्य धोषित कर दिए गए. इसके बाद उन्हें 133 मान्य वोट हासिल हुए. जबकि बीजेपी के किशन लाल 130 वोट ही पा सके.
विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने दलित कार्ड खेला था. उन्होंने दलित उम्मीदवार AAP महेश खींची को मैदान में उतारा. कांग्रेस के 8 पार्षदों ने मतदान प्रक्रिया में भाग नहीं लिया. डिप्टी मेयर के लिए अभी मतों की गिनती जारी है. आप और भाजपा के बीच लंबे समय तक चले वाकयुद्ध के कारण अप्रैल से स्थगित हुए चुनावों में कांग्रेस ने मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार किया था.
दिल्ली की सीएम ने दी बधाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने महेश कुमार खींची की जीत पर खुशी जताई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, 'दलित विरोधी भाजपा ने षड्यंत्र रचकर मेयर चुनाव में देरी करवाई. लेकिन एक बार फिर बाबा साहेब के संविधान की जीत हुई है. आम आदमी पार्टी की बदौलत दिल्ली को दलित मेयर मिला. मेयर बनने पर महेश खींची जी को बधाई! मुझे उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में MCD में अरविंद केजरीवाल जी के काम की राजनीति आगे बढ़ेगी.'
कौन हैं Mahesh Khichi?
महेश कुमार खींची दिल्ली के करोल बाग विधानसभा क्षेत्र के देव नगर के वार्ड 84 से पार्षद हैं. उन्होंने दिल्ली के मोती लाल नेहरू कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की है. उन्होंने आप पार्टी के लिए जमीनी स्तर से काम शुरू किया है. लोकसभा चुनाव के दौरान भी वह काफी एक्टिव नजर आए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कौन हैं महेश खींची, जो बने दिल्ली के नए मेयर, एमसीडी में AAP को 3 वोटों से मिली जीत