आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका के जानेमाने पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ 3 घंटे का पॉडकास्ट रिलीज होने जा रहा हैं. इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी के साथ फ्रीडमैन ने भारत के इतिहास, पीएम का बचपन, सामाजिक जीवन समेत कई अहम मु्द्दों पर बातचीत की हैं. ये पॉडकास्ट आज यानी 16 मार्च को शाम 5:30 प्रसारित होगा. इसकी जानकारी पीएम ने खुद सोशल मीडिया पर साझा की हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि लेक्स फ्रीडमैन आखिर कौन हैं.
पीएम मोदी ने दी जानकारी
लेक्स फ्रीडमैन के साथ हुई बातचीत के बारे में पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि लेक्स फ्रिडमैन के साथ बातचीत वास्तव में शानदार रही. इसमें मेरे बचपन की यादों, हिमालय में बिताए गए समय और सार्वजनिक जीवन की यात्रा सहित विविध विषयों पर चर्चा हुई. आप भी इस संवाद का हिस्सा बने. लेक्स फ्रीडमैन ने अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों में नाम कमाया है.
यह भी पढ़ें: कौन है Ranjani Srinivasan, जिसे Hamas से नाम जुड़ने पर करना पड़ा खुद को US से Self-Deport
सिकागो में बस गया पूरा परिवार
लेक्स फ्रीडमैन का जन्म सोवियत संघ का हिस्सा रहे ताजिक सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक में एक यहूदी परिवार में हुआ. इनका असल नाम एलेक्सई एलेक्सान्ड्रोविच फ्रीडमैन है. उनका शुरूआती जीवन रूस की राजधानी मॉस्को में गुजरा, लेकिन सोवियत संघ के पतन के बाद उनका परिवार अमेरिका के सिकागो में आकर बस गया. उनके पिता एलेक्जेंडर फ्रीडमैन ड्रेक्जेल यूनिवर्सिटी में प्लाज्मा फीजिसिस्ट और प्रोफेसर रहे हैं। इसके अलावा उनके भाई ग्रेगरी फ्रीडमैन भी ड्रेक्जेल में ही प्रोफेसर हैं.
कब शुरू किया पहला पॉडकास्ट
लेक्स फ्रीडमैन रशियन और अंग्रेजी दोनों ही भाषाएं अच्छे से बोल लेते हैं. ये 2014 में पीएचडी के दौरान गूगल का हिस्सा बने लेकिन 6 महीने की नौकरी के बाद उन्होंने कंपनी छोड़ दी. इसके बाद 2015 में वह दुनिया के टॉप तकनीक संस्थान- मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के एजलैब में काम शुरू किया. लेक्स ने अपने पॉडकास्ट करियर की शुरूआत 2018 से ही कर दी थी. उन्होंने इसका नाम 'द आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पॉडकास्ट' रखा था. 2019 में मस्क के इंटरव्यू से लोकप्रियता मिलने के बाद उन्होंने इस शो का नाम 'लेक्स फ्रीडमैन पॉडकास्ट' कर लिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

who is lex fridman
मिलिए लेक्स फ्रीडमैन से जिन्होंने पीएम मोदी के साथ किया तीन घंटे का podcast