Operation सिंदूर में मारे गए पांच बड़े आतंकियों का नाम सामने आया है. इन पांच में से दो आतंकी हाफिज़ सईद के लश्कर-ए-तैयबा से संबंध रखते थे. वहीं तीन मुंबई हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करते थे. इन आतंकियों में से खालिद उर्फ अबू अकाशा और मुदस्सर खादियन खास उर्फ मुदस्सर उर्फ अबू जुंदाल लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे. वहीं, हाफिज़ मुहम्मद जमील, मोहम्मद युसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी उर्फ मोहम्मद सलीम उर्फ घोसी साहब और मोहम्मद हसन खान जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे.

कौन था आतंकी हाफिज़ मुहम्मद जमील?

मारे गए आतंकियों में से दो आतंकी मसूद अजहर के साले थे. हाफिज़ मुहम्मद जमील और मोहम्मद यूसुफ अज़हर मसूद अजहर के साले थे. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद सूचना आई थी कि स्ट्राइक में मसूद अजहर के करीबियों की मौत हुई है। हाफिज़ मोहम्मद जैश के टॉप कमांडरों में से एक था. वह बहावलपुर के मरकज सुभान अल्लाह का प्रभारी था जो युवाओं का ब्रेन वॉश करके उन्हें आतंकवाद के रास्ते में धकेलता था. इसके साथ ही वह जैश के लिए फंडिग जुटाने का काम भी करता था।

भारत ने क्यों चलाया था ऑपरेशन सिंदूर?

22 अप्रैल को पाकिस्तान से आए चार आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाया. भारत में साम्प्रदायिक विवाद बढ़ाने के मकसद से इन आतंकियों ने पर्यटकों से धर्म पूछा और हिंदू पुरुषों को मार दिया. इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी. भारत ने आतंकवाद को जड़ से मिटाने के मकसद से 6 और 7 मई की दरमियानी रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और 9 आतंकी ठिकानों पर प्रिसीशन स्ट्राइक किया. इस हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत पर हवाई हमले करने शुरू कर दिए जिन्हें Indian Armed Forces ने पूरी ताकत से नाकाम कर दिया. सीमा पार से पाकिस्तान की तरफ से हेवी आर्टिलरी फायरिंग जारी है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
who is Hafiz Muhammad Jameel Jaish e Mohammad terrorist killed in pakistan under operation sindoor air strike by indian army
Short Title
Hafiz Muhammad Jameel: मसूद अजहर का साला ढेर, बच्चों को कट्टरपंथी बनाता था
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pakistan unabale to take actions against masood azhar & other terrorists america
Date updated
Date published
Home Title

मसूद अजहर का साला था हाफिज़ मोहम्मद जमील, बच्चों को बनाता था कट्टरपंथी, IAF के ऑपरेशन सिंदूर में हुआ ढेर

Word Count
328
Author Type
Author