Anil Tiger Murder Case: रांची में बुधवार को दिनदहाड़े भाजपा नेता अनिल महतो (Anil Mahato) उर्फ अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. झारखंड की राजधानी रांची में यह घटना कांके चौक पर हुई, इस घटना में कुछ मोटरसाइकिल सवार आए और दनादन अनिल टाईगर पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी. इस घटना के बाद से पूरे झारखंड में भाजपा नेताओं और अनिल टाईगर के समर्थकों के बीच अक्रोश देखा जा रहा है.
कहां से हुई शुरूआत
इसके लिए आज BJP-AJSU के लोगों ने रांची बंद बुलाया है. इसके लिए रांची के जनता से भी सहयोग मांगा गया है. इस घटना में शामिल एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन क्या आप जानते है कि Anil Mahato) उर्फ अनिल टाइगर है कौन? अनिल महतो की गिनती झारखंड के बडे़ और अनुभवी भाजपा नेताओं में होती हैं. ये राज्य के बडे़ कुर्मी नेताओं में से एक हैं. उन दिनों ये आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का करीबी थे. बाद में ये भाजपा में आ गए. वर्तमान में वह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य थे.
ये भी पढ़ें-Ghaziabad News: माता के जागरण में थूककर रोटी बना रहा था युवक, Video Viral होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
ये कांके क्षेत्र से रामनवमी समिति के अध्यक्ष भी रहे हैं. इस घटना के बाद झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा, "राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. अपराधी बेखौफ होकर जनप्रतिनिधियों को निशाना बना रहे हैं. यह सरकार पूरी तरह विफल हो गई है." लोग सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे है कि "अनिल टाइगर जी की हत्या स्तब्ध करने वाली है. राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है. मुख्यमंत्री को इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा देना चाहिए."
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Anil Tiger Murder Case
Anil Tiger Murder Case: कौन हैं अनिल टाईगर? जिनकी हत्या के चलते आज BJP-AJSU के लोगों ने किया रांची बंद