कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को चिट्ठी लिखकर एक बड़ा आरोप लगाया है. खड़ने ने पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि CPWD, CISF और Tata Projects के अधिकारी उन्हें सूचित किए बिना संसद में उनके कमरे में प्रवेश कर रहे हैं.

विशेषाधिकारों का उल्लंघन-खड़गे
उन्होंने गुरुवार को भेजे पत्र में लिखा, 'यह एक असाधारण घटनाक्रम है और यह नियमों और एक सांसद तथा राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में मेरे विशेषाधिकारों का घोर उल्लंघन है, जिस हैसियत से मुझे यह चैंबर आवंटित किया गया है.' खड़गे ने कहा कि ये 'घुसपैठ' निंदनीय और अस्वीकरणीय है. खड़गे ने पत्र में लिखा कि मैं जानना चाहता हूं कि किसके आदेश पर ये मेरे चैंबर में घुसे. 

CISF ने इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन मामले से रूबरू अधिकारियों ने कहा कि जब भी कोई नवीनीकरण/निर्माण कार्य होता है तो सीआईएसएफ के जवान प्रोटोकॉल के तहत अन्य एजेंसियों के साथ संसद के भीतर मौजूद रहते हैं.

कोई गड़बड़ी तो नहीं...
HT पर छपी खबर के मुताबिक, मामले से अवगत एक अधिकारी ने बताया कि विभिन्न कार्यालयों में कुछ रखरखाव का काम चल रहा था. कार्यालयों की चाबियां सीआईएसएफ के पास नहीं हैं. सीआईएसएफ केवल संसद की सुरक्षा के लिए मौजूद है. रखरखाव के काम के बारे में बल को सूचित किया गया था, इसलिए वे अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यालयों में गए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई गड़बड़ी न हो.'


यह भी पढ़ें - कठुआ में बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत, पार्टी नेताओं ने हाथ पकड़कर संभाला, बोले-इतनी जल्दी नहीं मरूंगा


 

खड़गे ने अपनी चिट्ठी में यह भी कहा कि उन्हें विश्वास है कि यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे कि विपक्ष के नेता की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली ऐसी घटनाएं भविष्य में दोबारा न हों.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Url Title
who intruded into the Parliament office claims Congress President Kharge letter to the Rajya Sabha Chairman
Short Title
कौन है जिसने की Parliament office में ‘घुसपैठ’,कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का दावा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
खड़गे
Date updated
Date published
Home Title

कौन है जिसने की  Parliament office में ‘घुसपैठ’, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का दावा, राज्यसभा सभापति को लिखी चिट्ठी

Word Count
333
Author Type
Author