डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व राज्यसभा सदस्य हरमोहन सिंह यादव (Harmohan Singh Yadav) की 10वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया है. हरमोहन सिंह यादव का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने विपक्षी दलों को उनसे सीख लेने की नसीहत दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर विकास कार्यों में अड़ंगा डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि हर राजनीतिक दल का दायित्व है कि वह किसी पार्टी और व्यक्ति के विरोध को देश की मुखालफत में न बदले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरमोहन सिंह यादव की उपलब्धियों का भी जिक्र किया. आइए जानते हैं कौन थे हरमोहन सिंह यादव?
बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने किया बड़ा खुलासा, कहा- कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले किया जा रहा है मानसिक उत्पीड़न
कौन थे हरमोहन सिंह यादव?
हरमोहन सिंह यादव किसान किसानों और पिछड़ों के नेता रहे हैं. हरमोहन 'यादव समुदाय' के नेता थे और लंबे समय तक राजनीति में सक्रिय रहे. उनके बेटे सुखराम सिंह यादव भी राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं. हरमोहन सिंह यादव का जन्म 18 अक्टूबर 1921 को कानपुर के मेहरबन सिंह का पूर्वा गांव में हुआ था. 31 साल की उम्र में उन्होंने राजनीति में कदम रखा. उन्होंने 1970 से 1990 तक यूपी में एमएलसी और विधायक के रूप में काम किया.
PM Modi at naval seminar: पीएम मोदी ने क्यों कहा साइबर वर्ल्ड, अंतरिक्ष और अर्थव्यवस्था में बढ़ रहा है खतरा?
1991 में पहली बार गए थे राज्यसभा
1991 में हरमोहन सिंह यादव पहली बार राज्यसभा के सदस्य के रूप में चुने गए. उन्होंने कई संसदीय समितियों में सदस्य के रूप में काम किया. 1997 में उन्हें दूसरी बार राज्यसभा के सदस्य के रूप में नामित किया गया था. उन्होंने 'अखिल भारतीय यादव महासभा' के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में भी काम किया.
कौन हैं 'मैंगोमैन' जिन्होंने PM Modi, सचिन और ऐश्वर्या नाम के आम उगाए?
चौधरी चरण सिंह और राम मनोहर लोहिया के थे करीबी
हरमोहन यादव के चौधरी चरण सिंह और राम मनोहर लोहिया के साथ घनिष्ठ संबंध थे. अपने बेटे सुखराम सिंह की मदद से, हरमोहन सिंह यादव ने कानपुर और उसके आसपास कई शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की. 25 जुलाई 2012 को उनका निधन हुआ था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कौन थे हरमोहन सिंह यादव, जिनकी बरसी पर PM MODI ने विपक्ष को दी उनसे सीखने की नसीहत