डीएनए हिंदी: दिल्ली एमसीडी मेयर (Delhi MCD Mayor Election 2023) के चुनाव को लेकर जारी टकराव आज नतीजे के साथ ही खत्म होता दिख रहा है. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने यह चुनाव जीत लिया है और इसके साथ ही उन्होंने 15 साल से एमसीडी पर काबिज बीजेपी को उखाड़ दिया है. इसे आम आदमी पार्टी (AAP) के लिहाज से बेहद अहम राजनीतिक पड़ाव माना जा रहा है.
मेयर के चुनाव में कुल 10 सांसद (7 लोकसभा से, 3 राज्यसभा से), 14 मनोनीत विधायक और 250 में से 241 पार्षदों ने वोट डाला. कांग्रेस पार्टी ने 9 पार्षदों ने मेयर चुनाव में हिस्सा नहीं लिया. चुनाव में जीत के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके लिखा, 'दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का एक बार फिर से आभार. AAP की पहली मेयर शैली ओबेरॉय को भी बहुत-बहुत बधाई.'
यह भी पढ़ें- दिल्ली मेयर इलेक्शन: शैली ओबेरॉय जीतीं मेयर चुनाव, दिल्ली नगर निगम में BJP की बादशाहत खत्म
#WATCH | Aam Aadmi Party's Shelly Oberoi elected as the new mayor of Delhi. pic.twitter.com/wAd8WNUFwx
— ANI (@ANI) February 22, 2023
कौन हैं दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय?
आम आदमी पार्टी की नेता शैली ओबेरॉय दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा में आने वाले वॉर्ड नंबर 86 से पार्षद चुनी गई हैं. पीएचडी कर चुकीं शैली ओबेरॉय पेशे से प्रोफेसर हुआ करती थीं. 296 वोटों से चुनाव जीतने वाली शैली ओबेरॉय पहली बार पार्षद चुनी गई हैं. उन्होंने दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी की दीपाली कपूर को हराया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi की नई मेयर शैली ओबेरॉय कौन हैं? MCD से बीजेपी को बाहर करने में बनीं केजरीवाल की सिपाही