महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति ने प्रचंड जीत हासिल की है. महायुति गठबंधन ने 230 सीटों पर परचम लहराया है. इसमें बीजेपी ने 132, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) 57 और NCP (अजित पवार) को 41 सीटें मिलीं. इस जीत के साथ अब मुख्यमंत्री को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सूबे का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसको लेकर NCP नेता छदन भुजबल के बयान ने हलचल पैदा कर दी है.
छगन भुजबल ने दावा किया कि अजित पवार भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं. उनका स्ट्राइक रेट बहुत अच्छा है. भुजबल ने कहा कि एनसीपी (अजित पवार) के नेताओं की बैठक हुई. जिसमें सभी विधायकों और परिषद सदस्यों ने तय किया कि अजित पवार विधानसभा में हमारा नेतृत्व करेंगे.
भुजबल ने कहा कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा यह अभी कहा नहीं जा सकता, लेकिन तीनों पार्टियां मिलकर तय करेंगी. उन्होंने कहा कि महायुति के दल एक साथ बैठकर सूबे के नेता का नाम करेंगे.
अजित और शरद पवार की बीच थी टक्कर
NCP (अजित पवार) ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा था. जिसमें 41 सीट पर जीत हासिल की. अजित का मुकाबला अपने चाचा शरद पवार से था. चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए गए परिणाम के अनुसार, महाराष्ट्र के जिन निर्वाचन क्षेत्रों में एनसीफी और एनसीपी (एसपी) के बीच सीधा मुकाबला रहा, उनमें शरद पवार की पार्टी केवल 6 ही सीट जीत सकी. अजित की पार्टी ने अपने चाचा की पार्टी को 29 सीट पर पटखनी दी.
भतीजे को हराया
शरद पवार ने पूरे महाराष्ट्र में 89 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन यह मात्र 10 सीट पर ही सिमट गई. अजित पवार पिछले साल अपने 41 विधायकों के साथ महायुति घटक में शामिल हो गए थे, जिसके बाद एनसीपी दो धड़ों में बंट गई और तब से पवार परिवार में तीखी प्रतिद्वंद्विता भी शुरू हो गई. अजित पवार ने अपने भतीजे एवं एनसीपी (एसपी) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार को एक लाख से अधिक मतों के अंतर से शनिवार को हरा दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कौन होगा महायुति का मुख्यमंत्री? NCP नेता छगन भुजबल के दावे से महाराष्ट्र में हलचल