डीएनए हिंदी: सीवी आनंद बोस (CV Anand Bose) पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल होंगे. गुरुवार को उन्हें आधिकारिक तौर पर पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त कर दिया गया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है. अभी तक पश्चिम बंगाल के उपराज्यपाल पद का अतिरिक्त कार्यभार ला गणेशन के पास था.
राष्ट्रपति ने डॉ सीवी आनंद बोस को पश्चिम बंगाल का नियमित राज्यपाल नियुक्त किया है. मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. इस साल जुलाई में जगदीप धनखड़ जब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बने थे, तभी यह जिम्मेदारी ला गणेशन के पास आ गई थी.
Rajiv Gandhi assassination case: पूर्व पीएम की हत्या के दोषियों की रिहाई के खिलाफ केंद्र, सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की रिव्यू पिटीशन
कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे हैं सीवी आनंद बोस
आनंद बोस ने अपने कैडर राज्य केरल और केंद्र दोनों में अलग-अलग पदों पर काम किया है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनकी नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी.
कौन हैं सीवी आनंद बोस?
सीवी आनंद बोस केरल कैडर के 1977 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी रहे हैं. उन्होंने 2011 में सेवानिवृत्त होने से पहले पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय संग्रहालय में एक प्रशासक के रूप में कार्य किया था.
राजीव गांधी की हत्या के 6 दोषियों को किया जाए रिहा, सुप्रीम कोर्ट का आदेश
सीवी आनंद बोस, कई विभागों में सचिव और मुख्य सचिव रह चुके हैं. वह विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे हैं. वह हैबिटेट एलायंस के अध्यक्ष हैं. वह यूएन हैबिटेट गवर्निंग काउंसिल के सदस्य रह चुके हैं. वह अलग-अलग जिलों में कलेक्टर के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. शिक्षा, वन, श्रम और कई मंत्रालयों में भी वह सचिव और मुख्य सचिव की भूमिका निभा चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
West Bengal Governor: सीवी आनंद बोस पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल नियुक्त, जानिए हैं कौन