लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए अपने मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी तरह-तरह की तरकीब लगा रहे हैं. चंद्रपुर के चिमूर गांव से निर्दलीय उम्मीदवार वनिता राउत ने तो जीतने के लिए लोगों से सस्ती शराब का ही वादा कर दिया है. चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि अगर वह जीतती हैं, तो गरीबों को सस्ती दरों पर व्हिस्की और बीयर दिलाएंगी. इतना ही नहीं उन्होंने तो सस्ते रेट वाला बीयर बार खोलने का भी वादा किया है. उन्होंने कहा कि वह हर गांव में बीयर बार खोलेंगी.

शराब पीने के लिए लाइसेंस जरूरी
महाराष्ट्र की इस निर्दलीय उम्मीदवार ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ऐसे वादे कर दिए हैं, जिसे पूरा करना शायद ही मुमकिन हो. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा, 'जहां गांव, वहां बीयर बार ही मेरा चुनावी मुद्दा है.'. उन्होंने कहा कि राशनिंग सिस्टम से शराब आयात की जाएगी और पीने वाले के साथ बेचने वाले के लिए भी लाइसेंस होना जरूरी है. 


यह भी पढ़ें: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, जानें राहुल- प्रियंका समेत किन नेताओं का नाम


वनिता ने कहा कि ज्यादा शराब पीने की वजह से परिवार बर्बाद हो रहे हैं. इसलिए वह चाहती हैं कि शराब पीने वाले के लिए भी लाइसेंस होना चाहिए. 18 साल से कम उम्र के नाबालिगों को शराब नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कानूनी तरीके से शराब खरीदी-बेची जाएगी, तो इस समस्या से बड़े पैमाने पर निजात मिल सकती है.

पहले भी चुनाव लड़ चुकी हैं वनिता 
वनिता राउत पहली बार चुनावी मैदान में हैं और इससे पहले 2019 में वह नागपुर सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं. नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सांसद हैं. वनिता ने कहा कि देश के लोकतंत्र में जिम्मेदार नागरिक के तौर पर वह अपनी भूमिका दर्ज कराना चाहती हैं. इस बार उन्होंने अपनी सीट बदल ली है.  

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
whiskey beer SUBSIDY to poor PEOPLE maharashtra candidate vanita raut poll promise LOK sabha election 2024
Short Title
Lok Sabha Election 2024: जीतने पर व्हिस्की और बीयर पर सब्सिडी का वादा, जानें कौन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vanita Raut Poll Promise Free Whisky
Caption

उम्मीदवार वनिता राउत का व्हिस्की-बीयर पर सब्सिडी का वादा

Date updated
Date published
Home Title

जीतने पर व्हिस्की और बीयर पर सब्सिडी का वादा, जानें कौन है यह कैंडिडेट 

Word Count
349
Author Type
Author