Will India buy F-35 fighter jet: हाल ही में अमेरिका की ओर से भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान देने की बात सामने आई थी. इसकी  महंगी कीमत को लेकर एयर चीफ मार्शल एपी सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भारत अपनी रक्षा आवश्यकताओं और चुनौतियों को भली-भांति समझता है, इसलिए उसे किस हथियार की जरूरत है और किसकी नहीं, यह बताने की आवश्यकता नहीं है. दूसरा, अभी इस खरीद पर कोई औपचारिक पेशकश नहीं हुई है. अपने इस बयान के साथ उन्होंने कई बातों को स्पष्ट कर दिया है.  

शनिवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में एयर चीफ मार्शल एपी सिंह से एफ-35 से जुड़ा सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'अभी इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा. हमें अब तक कोई औपचारिक पेशकश नहीं मिली है. यह एक लंबी प्रक्रिया है, और वायुसेना ने अभी इसका विश्लेषण नहीं किया है.'  

'F-35 कोई फ्रिज नहीं...'
दरअसल, पीएम मोदी के दौरे के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट बेचने का खुला प्रस्ताव दिया था. इस पर एयर मार्शल एपी सिंह ने स्पष्ट किया, 'अमेरिका ने सिर्फ बयान दिया है, कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं दिया. हम अपनी जरूरतें अच्छी तरह समझते हैं. पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान हमारी आवश्यकता है, लेकिन यह कोई फ्रिज नहीं जिसे दरवाजा खोलकर देखा और घर ले आएं.'

'अभी कोई विचार नहीं'
एयर मार्शल एपी सिंह ने कहा, 'भारतीय वायुसेना ने अभी तक F-35 का विश्लेषण नहीं किया है. दूसरा महत्वपूर्ण पहलू इसकी लागत है. हमें बेहद सावधानीपूर्वक यह समझना होगा कि हमारी आवश्यकताएं क्या हैं और इसके साथ क्या अतिरिक्त प्रस्ताव मिल सकता है. यह कोई वॉशिंग मशीन या घरेलू फ्रिज नहीं है, जिसे देखकर तुरंत खरीद लिया जाए. फिलहाल, हमने इस पर कोई विचार नहीं किया है, क्योंकि अब तक कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं मिला है.'

वायुसेना प्रमुख ने कहा, 'चीन की चुनौतियों के मद्देनजर हम उसके छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमान मिशन पर लगातार नजर रख रहे हैं. फिलहाल, हम पांचवीं पीढ़ी के विमानों के एक स्टेप में हैं.'


यह भी पढ़ें - कौन हैं Air Marshal Amarpreet Singh, जो बनेंगे भारतीय वायुसेना के नए चीफ? फाइटर जेट्स की टेस्टिंग और उड़ाने में हैं माहिर


 

'नई पीढ़ी के लड़ाकू विमान खरीदने होंगे'
रूस-यूक्रेन युद्ध और मध्य पूर्व में चल रहे टकराव, जैसे ईरान बनाम अमेरिका, इजराइल बनाम हमास और इजराइल बनाम हूती संघर्षों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'दुनियाभर में जारी संघर्षों से हमने काफी कुछ सीखा है. आज युद्ध उन्नत स्तर की तकनीक के साथ लड़े जा रहे हैं, और तकनीक की भूमिका लगातार बढ़ रही है. हम भी लगातार विश्लेषण करते रहते हैं और अपनी जरूरतों के अनुसार क्षमताओं को विकसित कर रहे हैं. भारत को नई पीढ़ी के लड़ाकू विमान खरीदने होंगे, और जो हमारे लिए सबसे उपयुक्त होंगे, वे भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल किए जाएंगे.'

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Whether India will buy F-35 or not Air Chief told after Trump offer he said it is not a fridge that you can open the door and bring it home
Short Title
भारत F-35 खरीदेगा या नहीं, एयरचीफ प्रमुख ने बताया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एपी
Date updated
Date published
Home Title

भारत F-35 खरीदेगा या नहीं, ट्रंप के ऑफर के बाद एयरचीफ प्रमुख बोले-कोई फ्रिज नहीं कि दरवाजा खोला और घर ले आए

Word Count
486
Author Type
Author