शनिवार का दिन पूरे देश के लिए खास रहा. कहीं उपचुनाव तो कहीं विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आए. शनिवार को 13 राज्यों में 46 विधानसभा सीटों के साथ महाराष्ट्र के नांदेड़ और केरल के वायनाड में हुए उपचुनाव के परिणाम सामने आए. वहीं, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम भी सामने आए. यूपी की 9 सीटों में से 7 पर बीजेपी और 2 पर सपा ने पकड़ बनाई है. वहीं महाराष्ट्र में महायुति और झारखंड में इंडिया गठबंधन ने बढ़त बनाई है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है.
'जहां बीजेपी सरकार नहीं, वहां इंडिया गठबंधन'
समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के परिणाम सामने आने के बाद एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा-'प. बंगाल के विधानसभा उपचुनावों में सभी सीटों पर टीएमसी की अभूतपूर्व जीत ने साबित कर दिया है कि सुश्री ममता बनर्जी के कुशल नेतृत्व में भाजपा कोई भी ‘खेला’ नहीं कर पाई और अपना खाता भी नहीं खोल पाई. उन सभी प्रदेशों के चुनाव व उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के दलों की ही जीत हुई है जहां भाजपा की सरकार नहीं थी और भाजपाई ‘घपला राजनीति’ के लिए कोई गुंजाइश नहीं थी. इसके अतिरिक्त जहां भी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूरी तरह मुस्तैद रहे वहां भी भाजपाइयों की चाल बुरी तरह हारी है.
'धांधली से जीता चुनाव'
धांधली से चुनाव जीतनेवाले भाजपाई आज आंख मिलाकर नहीं देख पा रहे हैं, यही इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी जीत है. देश का मतदाता जानता है कि छल-कपट एक दिन हारता ही है, इसीलिए इस चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन और पीडीए समाज और भी अधिक सावधानी और निगरानी से आगे बढ़कर नकारात्मक लोगों को हराएगा, अपना भविष्य ख़ुद बनाएगा. आंकड़ों की जीत, विजय नहीं होती!
यह भी पढ़ें - UP bypolls 2024: मतदान के बीच BJP और अखिलेश में संग्राम, भाजपा ने पूछा बुर्के के पीछे कौन है? तो सपा ने किया बड़ा दावा
'नहीं चल पाई भाजपा की साजिश'
अखिलेश ने एक्स पर लिखा- 'कर्नाटक व पंजाब उपचुनाव में सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत व मप्र व राजस्थान में एक-एक सीट पर जीत और दूसरी सीटों पर कांटे की टक्कर देने के लिए बधाई! झारखंड, कर्नाटक और पंजाब जहां भाजपा की सरकार नहीं थी वहां भाजपाई साजिश नहीं चल पाई. इसका मतलब साफ है, जहां भाजपा सरकार थी वहीं षड्यंत्र सफल हुए. जनता की सजगता आगामी चुनावों में भाजपा को किसी भी साज़िश में कामयाब नहीं होने देगी. चेतना ही चुनौती बनेगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'जहां नहीं थी भाजपा की सरकार, वहां जीता इंडिया गठबंधन'..., क्या हैं अखिलेश यादव की इस बात के मायने, समझें