नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) की 9 महीने बाद अंतरिक्ष से वापसी हो रही है. वह स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान के जरिए पृथ्व पर लौट रही हैं. सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर बुधवार सुबह 3.27 मिनट पर फ्लोरिडा के तट के पास लैंड करेंगे. सुनीता की वापसी इंतजार अमेरिका ही नहीं बल्कि भारत के लोग भी बेसब्री से कर रहे हैं. इस बीच सुनीता विलियम्स के रिश्ते में बड़े भाई दीपक रावल का रिएक्शन आया है.
दीपक रावल ने बहन की वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पूरा परिवार बेसब्री से इंतजार कर रहा है. सुनीता 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसी हुई थी. पूरा परिवार परेशा था. लेकिन जब हमें खबर मिली की सुनीता वापस लौट रही है, सभी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. अब बस कल सुबह उनके धरती पर उतरे का इंतजार है.
गुजरात में कहां है सुनीता विलियम्स का गांव?
सुनीता विलियम्स का पैतृक गांव झुलासन गुजरात के मेहसाणा जिले में स्थित है. सुनीता की वापसी की खबर सुनते ही गांव के लोग दिवाली जैसा उत्सव मानने में जुटे हैं. उनके यान को पृथ्वी पर लैंड करते ही गांव के लोग आतिशबाजी और जुलूस निकालकर जश्न मनाएंगे. कुछ लोग मंदिर में जाकर प्रार्थना कर रहे हैं. एक अखंड ज्योति भी जलाई गई है.
झुलासन के लोगों ने सुनीता को अपने पैतृक गांव में आने के लिए आमंत्रित किया है. सुनीता विलियम्स के पिता दीपक पंड्या मूल रूप से झुलासन के रहने वाले थे. वह साल 1957 में अमेरिका चले गए थे.
5 जून 2024 से अंतरिक्ष में फंसी थीं सुनीता विलियम्स
सुनीता 9 महीने से अतंरिक्ष में फंसी हुई हैं. 5 जून 2024 को वो केप कैनवेरल से अंतरिक्ष पहुंची थीं. दो सप्ताह बाद उन्हें वापस लौटना था, लेकिन स्पेस एयरक्राफ्ट से हीलियम के रिसाव और वेग में कमी के कारण वह वहीं फंस गईं. अब बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल जरिए उनकी वापसी हो रही है. मंगलवार सुबह 10:30 के करीब उनका स्पेसक्राफ्ट SpaceX ड्रैगन इंटरनेशनल स्पेस सेंटर से धरती की ओर निकल चुका है. करीब 17 घंटे बाद बुधवार सुबह 03:27 धरती पर लैंड करेगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sunita Williams
Sunita Williams Return: सुनीता विलियम्स के पैतृक गांव में जश्न का महौल, बड़े भाई दीपक रावल ने कही ये बात