Mehul Choksi latest news: भारतीय भगोड़ा बिजनेसमैन मेहुल चोकसी कथित रूप से बेल्जियम के एंटवर्प में अपनी पत्नी प्रीति चौकसी के साथ रह रहा है. प्रीति चोकसी बेल्जियम नागरिक है. पत्नी के सहारे मेहुल बेल्जियम में रह रहा है. उसने उस देश का 'एफ रेजिडेंसी कार्ड' भी ले लिया है.
एसोसिएट्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय प्राधिकारियों ने चोकसी के भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने बेल्जियम के समकक्षों से संपर्क किया है.
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 13,850 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा वांछित व्यक्ति के बारे में माना जाता है कि वह कैरेबियाई द्वीप देश एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा है.
इस राष्ट्र के विदेश मंत्री ईपी चेत ग्रीने ने न्यूज एजेंसी ANI को 19 मार्च को बताया कि गुजरात का हीरा व्यापारी ने एंटीगुआ और बारबुडा को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए छोड़ दिया है, लेकिन फिर भी वह उस द्वीप राष्ट्र का नागरिक बना हुआ है.
चोकसी (65), बेल्जियम में 'एफ रेजिडेंसी कार्ड' पर रहा है, जो उसे उसकी पत्नी बेल्जियम की वजह से 15 नवंबर, 2023 को मिला. एसोसिएट्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भगोड़े व्यवसायी ने बेल्जियम में निवास के लिए आवेदन करने तथा भारत प्रत्यर्पण का विरोध करने के लिए कथित रूप से भ्रामक और जाली कागजात का इस्तेमाल किया.
चोकसी ने अपनी भारतीय नागरिकता नहीं छोड़ी है. ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि अगर चोकसी को बेल्जियम में स्थायी आवास मिल गया तो उसे यूरोप के देशों में आने-जाने की आजादी मिल जाएगी. इससे उसे भारत लाना और मुश्किल हो सकता है.
यह भी पढ़ें - PNB Scam आरोपी Mehul Choksi के साजिश का ED ने किया खुलासा, ‘भगोड़ा’ घोषित करने की उठी मांग
स्विट्जरलैंड भागने की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चोकसी कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए स्विट्जरलैंड भाग सकता है. ऐसा लगता है कि वह मानवीय आधार पर यह तर्क दे रहे हैं कि उन्हें भारत वापस क्यों नहीं भेजा जाना चाहिए. बता दें, चोकसी इससे पहले भी कई पैंतरे अपनाकर भारत आने से बचता रहा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

भारतीय भगोड़ा कारोबारी मेहुल चौकसी कहां छिपा बैठा है? मिली सटीक लोकेशन, CBI ने कर दिखाया कारनामा