Sunita Williams family origin in India: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स नौ महीने बाद अब धरती पर वापसी करने जा रही हैं. पिछले साल 5 जून को वे अंतरिक्ष में गई थीं.  नौ महीने से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर फंसे दोनों अंतरिक्ष यात्री जल्द ही धरती पर लौटने वाले हैं. नासा ने उनके लिए एक स्पेशल स्पेसक्राफ्ट भेजा है, जिससे 19 मार्च तक उनकी सुरक्षित वापसी संभव हो सकती है. अब सुनीता वापस धरती पर आ रही हैं. ऐसे में लोगों के मन में उन्हें लेकर बहुत सारे सवाल हैं. यहां सुनीता विलियम्स से जुड़े सभी सवालों का जवाब जानें. 

सुनीता विलियम्स कौन हैं?

सुनीता विलियम्स एक भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री हैं, जो नासा (NASA) के लिए कार्यरत हैं. वह अंतरिक्ष में सबसे अधिक समय बिताने वाली महिलाओं में से एक हैं और अपनी साहसिक अंतरिक्ष यात्राओं के लिए जानी जाती हैं. उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिनमें स्पेसवॉक (अंतरिक्ष में चहलकदमी) का सबसे लंबा समय भी शामिल है. उनका जन्म 19 सितंबर 1965 को यूनाइटेड स्टेट्स के ओहायो राज्य के युक्लिड शहर (Euclid, Ohio, USA) में हुआ.

सुनीता विलियम्स के परिवार का भारतीय कनेक्शन क्या है?

सुनीता के पिता दीपक पांड्या भारतीय मूल के थे, जबकि उनकी मां स्लोवेनियाई मूल की थीं.  उनके पिता डॉ. दीपक पंड्या, गुजराती मूल के एक भारतीय-अमेरिका डॉक्टर थे. उनकी मां, बोनी पंड्या, यूरोप के स्लोवाकिया देश की थीं. सुनीता के पिता ने विदेशी महिला से शादी की थी. इस वजह से वे एक भारतीय मूल की अमेरिकी यात्री अंतरिक्ष यात्री जाती हैं.  

सुनीता विलियम्स का परिवार अमेरिका कब पहुंचा?

उनके पिता डॉ. दीपक पंड्या और माता उर्सलीन बोनी हैं. उनके पिता मूल रूप से गुजरात के मेहसाणा जिले के झुलासन गांव से ताल्लुक रखते हैं. 1957 में वह मेडिकल की पढ़ाई के लिए अमेरिका गए और वहीं उर्सलीन से शादी की.

स्पेस में सुनीता विलियम्स किस तरह का खाना खाती थीं? 

सुनीता विलियम्स की डाइट की बात करें तो स्टारलाइनर मिशन से जुड़े एक विशेषज्ञ ने द न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि विलियम्स और विल्मोर कई तरह के फूड आइटम्स खा रहे हैं, जैसे कि पाउडर वाले दूध के साथ सीरियल ब्रेकफास्ट, पिज्जा, झींगा कॉकटेल, भुना हुआ चिकन और टूना फिश.  

सुनीता विलियम्स और नासा कनेक्शन क्या है?

सुनीता विलियम्स को जून 1998 में नासा द्वारा अंतरिक्ष यात्री के रूप में में चुना गया था. अगस्त 1998 से उन्होंने प्रशिक्षण शुरू कर दिया था. पहली बार 9 दिसंबर 2006 को उन्होंने साथी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ उड़ान भरी और 11 दिसंबर 2006 को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंची थीं.


यह भी पढ़ें - अंतरिक्ष में सबसे लंबे समय तक रहने वाली Sunita Williams कितनी पढ़ी-लिखी हैं, नेट वर्थ कितनी है, जानें उनसे जुड़ी 5 बड़ी बातें


अंतरिक्ष में कैसे फंस गईं सुनीता विलियम्स?

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मर पिछले साल 5 जून को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गए थे.  उन्हें एक हफ्ते बाद वापस लौटना था, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में गड़बड़ी की वजह से वो वहां पर फंस गई. अब नौ महीने बाद उनकी धरती पर वापसी हो रही है. 


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Where are Sunita Williams roots in India which state is her family from when did the family go to America know the information in FAQ
Short Title
भारत में कहां हैं Sunita Williams की जड़ें, किस राज्य से है फैमिली
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सुनीता
Date updated
Date published
Word Count
523
Author Type
Author