Manmohan Singh Death News: डॉ. मनमोहन सिंह, जिन्होंने 10 वर्षों तक भारत के PM के रूप में सेवा दी थी. उनका हाल ही में दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. 92 वर्षीय मनमोहन सिंह लंबे समय से उम्र संबंधित गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे. भारतीय राजनीति और अर्थशास्त्र में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.
मनमोहन सिंह का जन्म 1932 में हुआ था. वह एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और प्रशासनिक अधिकारी रहे. उनके सादगीपूर्ण स्वभाव और सौम्य बोलचाल के लिए वे विशेष रूप से प्रसिद्ध थे. हालांकि, उनका एक और महत्वपूर्ण पहचान चिन्ह उनकी नीली पगड़ी भी थी, जो हमेशा उनके सिर पर नजर आती थी. यह पगड़ी उनके व्यक्तित्व का एक अभिन्न हिस्सा बन चुकी थी.
किसने रखा था ब्लू टर्बन उपनाम
2006 में मनमोहन सिंह को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट ऑफ लॉ की डिग्री दी गई थी. वहां उपस्थित ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग और यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रिंस फिलिप ने उनके नीले टर्बन पर ध्यान आकर्षित किया था. इस दौरान ही मनमोहन सिंह ने बताया था कि यह पगड़ी वह क्यों पहनते. उन्होंने साझा किया कि कॉलेज के दिनों से ही वे नीली पगड़ी पहनते थे. उनके दोस्तों ने उन्हें 'ब्लू टर्बन' का उपनाम दिया था.
ये भी पढ़ें- क्या था मनमोहन सिंह का पाकिस्तान कनेक्शन, क्यों है भारतीय पीएम के नाम पर वहां स्कूल?
इस कारण पहनते थे नीली पगड़ी
पूर्व प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि नीला रंग उनका पसंदीदा रंग है. यही कारण है कि उन्होंने इस रंग की पगड़ी पहनना शुरू किया था. समय के साथ, उनका नीले रंग के प्रति लगाव बना रहा, हालांकि अब इस रंग में हल्के वेरिएशन भी नजर आने लगे थे. उनकी नीली पगड़ी न केवल एक पहचान बन गई, बल्कि यह उनके व्यक्तित्व और जीवन के प्रति उनके अद्वितीय दृष्टिकोण का प्रतीक भी बन गई थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
क्या था पूर्व PM मनमोहन सिंह की नीली पगड़ी पहनने के पीछे का राज