देश के नेता हो या अभिनेता या फिर बिजनेसमैन सभी लोग अपनी सुरक्षा के लिए सजग रहते हैं. इनमें से कुछ सेलिब्रिटीज अपनी पर्सनल सिक्योरिटी रखते हैं, लेकिन कुछ के लिए केंद्र सरकार की ओर से सुरक्षा प्रदान की जाती है. यह सुरक्षा चार कैटेगरी की होती है. इनमें X,Y,Z और Z+ होती है. Z प्लस सबसे सख्त सिक्यिोरिटी मानी जाती है. देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, केंद्रीय गृहमंत्री समेत अन्य राजनेताओं को यह सुरक्षा मिली हुई है. किन लोगों को Z+ सुरक्षा मिलती है आइये जानते हैं.

भारत में Z प्लस सिक्योरिटी को सबसे हाई लेवल की सुरक्षा माना जाता है. यह सिक्योरिटी VIP लोग या फिर किसी बड़ी हस्ती को जान का खतरा हो तब सुरक्षा केंद्र सरकार की ओर से मुहैया कराई जाती है. इमसें 55 जवान 24 घंटे सुरक्षा करते हैं. 

क्या होती है Z+ सिक्योरिटी?
जानकारी के मुताबिक, जिस व्यक्ति को जेड प्लस सिक्योरिटी मिलती है उसके चारों तरफ कड़ा सुरक्षा पहरा रहता है. 55 सशस्त्र कर्मी Z+ कैटेगरी की सुरक्षा में हर समय तैनात रहते हैं. जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड, 6 पीएसओ, 24 जवान, 2 एस्कॉर्ट, 5 वॉचर्स, एक इंस्पेक्टर इंचार्ज के तौर पर तैनात रहता है. इसके अलावा 6 फ्रीस्किंग और स्क्रीनिंग करने वाले और ड्राइवर मौजूद रहते हैं. इन सभी सुरक्षाकर्मियों की 24 घंटे शिफ्ट के हिसाब के ड्यूटी रहती है.

Z प्लस सिक्योरिटी की कौन देता है मंजूरी?
जेड प्लस सुरक्षा किसे दी जाए इसका फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय करता है. मंत्रालय की एक कमेटी सुरक्षा एजेंसियों या अन्य स्रोतों से मिलने वाले इनपुट के आधार पर Z+ सिक्योरिटी देने पर फैसला लेता है. कई बार नेता या बिजनेसमैन इस सुरक्षा की मांग करते हैं, लेकिन आखिरी फैसला गृह मंत्रालय का होता है.


यह भी पढ़ें- हत्या या आत्महत्या... फर्रुखाबाद में पेड़ से लटकी मिलीं 2 लड़कियों की कैसे हुई मौत? पुलिस ने किया खुलासा


देश में फिलहाल यह सुरक्षा गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला, शरद पवार, मोहन भागवत और उद्योगपति मुकेश अंबानी को मिली हुई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
What is Z Plus security how many soldiers are deployed and who gives approval Know full details
Short Title
क्या होती है Z प्लस सिक्योरिटी, कितने जवान होते हैं तैनात? जानिए फुल डिटेल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Z Plus security
Caption

Z Plus security

Date updated
Date published
Home Title

क्या होती है Z प्लस सिक्योरिटी, कितने जवान होते हैं तैनात, कौन देता है मंजूरी? जानिए सबकुछ

Word Count
385
Author Type
Author