Wealth Redistribution Controversy : बीते दिनों राजस्थान में हुई एक रैली में पीएम मोदी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि अगर उनकी सरकार आई तो वे जांच करेंगे कि कौन कितना कमाता है और उसके पास कितनी जायदाद है. इसके बाद सरकार उस प्रॉपर्टी को रीडिस्ट्रिब्यूट कर देगी. ये उनका चुनावी घोषणापत्र कह रहा है. कांग्रेस पार्टी पर प्रधानमंत्री के इस आरोप के बाद सोशल मीडिया पर वेल्थ रीडिस्ट्रिब्यूशन ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया है.
Whoever has come up with this Wealth Redistribution concept in their manifesto must be kicking himself right now. Now that he has them over a barrel, he isn't going to stop. It's a full toss on a free hit. pic.twitter.com/nIMHlRnCj2
— Darshan Pathak (@darshanpathak) April 22, 2024
चाहे वो माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट X हो या फिर फेसबुक तमाम लोग वेल्थ रीडिस्ट्रिब्यूशन के मुद्दे पर अपना पक्ष रख रहे हैं. ध्यान रहे लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर संपत्ति के बंटवारे पर पूर्व में ही काफी घमासान मचा था. ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा कही बात ने कांग्रेस पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है.
Pointing out some history of Congress mentality of Wealth Redistribution, the many times it has backfired & it’s draconian implementation:
— Priyam Gandhi-Mody (@PriyamGM) April 25, 2024
- Pandit Nehru, inspired to copy rich socialist countries, first established Income Tax Commission to get a sense of how much money was in… pic.twitter.com/Z9GwEzLhsF
भाजपा बार बार यही कह रही है कि अगर कांग्रेस को अवसर मिला तो वो जनता के पैसे लेकर उसे 'घुसपैठियों' और और 'ज्यादा बच्चे वाले' परिवारों में बांट देगी. चूंकि वेल्थ रीडिस्ट्रिब्यूशन एक बड़े मुद्दे की तरह पेश किया जा रहा है. तो हमारे लिए भी ये जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि आखिर वेल्थ रीडिस्ट्रिब्यूशन है क्या? और क्यों इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस में दो फाड़ दिख रही है.
क्या है वेल्थ रीडिस्ट्रिब्यूशन का अर्थ
इसे समझने के लिए हमें कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो को देखना होगा, जिसके तहत राहुल गांधी ने संपत्ति के दोबारा बंटवारे को मुद्दा बनाया था. राहुल ने कहा था कि पहले हम कास्ट सेंसस करेंगे ताकि कुल आबादी और उसमें पिछड़ा वर्ग, एससी, एससी, माइनोरिटी और बाकी जातियों का स्टेटस पता चल सके. इसके बाद फाइनेंशियल सर्वे होगा, जिसके बाद हम संपत्ति, नौकरियों और बाकी वेलफेयर स्कीम्स को बांटने का ऐतिहासिक काम शुरू करेंगे.
Profound paragraph from 1931 about wealth redistribution. pic.twitter.com/GG6ZDQRKM9
— Aviator Anil Chopra (@Chopsyturvey) April 25, 2024
अगर इसे आसान शब्दों में समझना हो तो हम बस इतना ही कहेंगे कि अमीर लोगों या ये कहें कि ज्यादा पैसे वाले लोगों से पैसे लेकर उन्हें टैक्स या चैरिटी जैसे किसी माध्यम से गरीबों के बीच बांटा जाएगा.
पीएम मोदी इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी को घेरते हुए कुछ भी कह लें. लेकिन ये अपने में दुर्भाग्यपूर्ण हैं कि विकास की बड़ी बड़ी बातों के बीच आज भी भारत में अमीरों और गरीबों के बीच एक बड़ी असमानता दिखाई पड़ती है.
The appeasement politics of the Congress stands exposed today with Sam Pitroda's statement on wealth redistribution. He reaffirmed the party's intention to seize the property of the majority and distribute it among the minority. It yet again brings to the fore that the… pic.twitter.com/qvg4hPRe20
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) April 24, 2024
हालात कैसे हैं? इसका अंदाजा पेरिस स्थिति संस्था वर्ल्ड इनइक्वैलिटी लैब की उस रिपोर्ट से लगाया जा सकता है जिसमें कहा गया है की सबसे ज्यादा इनकम गैप वाले कुछ देशों में भारत भी शामिल है.
Wealth redistribution according to some of you: pic.twitter.com/E3IUxgpKFC
— kalim (@akhmxt) April 25, 2024
इसमें कोई शक नहीं है कि वेल्थ रीडिस्ट्रिब्यूशन के तहत कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी संकट में हैं बावजूद इसके पार्टी की तरफ से अपनी सफाई में यही कहा जा रहा है कि कांग्रेस एक ऐसी पॉलिसी बनाना चाहते हैं जिससे अमीर-गरीब के बीच की खाई पट सके.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Lok Sabha Elections 2024: क्या है वेल्थ रीडिस्ट्रिब्यूशन, जिसे 24 की जंग में कांग्रेस के खिलाफ ब्रह्मास्त्र मान रही है भाजपा?