ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है. पिछले तीन दिनों से लागातर पाकिस्तान भारत के कई शहरों पर हमला कर रहा है. शनिवार को पाकिस्तान ने सुबह-सुबह भारत पर मिसाइल दागी. हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस ने इन हमलों को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान ने दावा किया है कि उन्होंने फतेह-1 और फतेह -2 मिसाइल से भारत पर हमला किया है. पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता के अनुसार, भारत ने प्रमुख हवाई ठिकानों को निशाना बनाकर मिसाइलें दागी. कई रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान ने रणनीतिक भारतीय स्थान की ओर अपनी फतेह-2 मिसाइल भी दागी , जिसे कथित तौर पर सफलतापूर्वक रोक दिया गया. ऐसे में आइए जानतें है फतेह-2 की कितनी रेंज है और ये भारतीय मिसाइलों की तुलना में कितनी घातक है.
क्या है फतेह-2 मिसाइल
फतेह-II पाकिस्तान द्वारा विकसित एक निर्देशित आर्टिलरी रॉकेट प्रणाली है. इस मिसाइल का पहली बार आधिकारिक परीक्षण दिसंबर 2021 में पाकिस्तान की सेना द्वारा किया गया था. इसे फतह-1 प्रणाली का उन्नत संस्करण माना जाता है, जिसमें विस्तारित रेंज और बेहतर सटीकता है.
कितनी है रेंज
फतेह-2 मिसाइल की अनुमानित सीमा 250 से 400 किलोमीटर है. यह पारंपरिक हथियार ले जा सकता है और इसे सैन्य ठिकानों, रडार प्रतिष्ठानों और रसद सुविधाओं पर हमला करने के लिए डिजाइन किया गया है.
भारत की तुलना में कितनी घातक फतेह-2?
भारत की रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित मिसाइलें Fatah-II की तुलना में तकनीकी रूप से कहीं अधिक घातक हैं.
Pinaka MBRL: इसकी रेंज-75 किमी है. यह एक गाइडेड रॉकेट है. यह तेज फायरिंग में सक्षम है.
Pralay SRBM: इसकी रेंज 150–500 किमी है. यह सटीक स्ट्राइक करती है.
BrahMos: इसकी रेंज 290–450 किमी है. यह सुपरसोनिक क्रूज, मल्टी-प्लेटफॉर्म वाली मिसाइल है. यह जमीन के अंदर, समुद्री तल और हवाई हमले करने में सक्षम है.
Agni Series: इसकी रेंज 700–5000+ किमी है. यह मिसाइल परमाणु बम को भी लॉन्च कर सकता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

पाकिस्तान की Fatah-2 मिसाइल की क्या है रेंज? भारतीय मिसाइलों की तुलना में कितनी घातक, जानें सबकुछ