भारत और पाकिस्तान (India Pakistan) के बीच सीजफायर हो गया है. 6 और 7 मई की दरमियानी रात भारत की तरफ से किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से भारत पर लगातार हमले हो रहे थे. इन हमलों को भारतीय सेना और वायुसेना ने विफल कर दिया. अब दोनों देशों के बीच युद्धविराम की सहमति बन गई है. इस युद्धविराम के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मध्यस्थता की है. भारत के विदेश मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है. ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि सीजफायर होता क्या है? इसमें क्या शर्तें होती हैं.
क्या होता है Ceasefire?
शाब्दिक अर्थ पर जाएं तो Cease का मतलब होता है रोक और Fire का मतलब होता है गोलीबारी. यानी गोलीबारी पर रोक. हिंदी में सीज़फायर का मतलब होता है युद्ध विराम. मॉडर्न वॉरफेयर में सीज़फायर का मतलब होता है कि किसी भी तरह के हमले पर रोक. यानी सीज़फायर पर सहमति बनने के बाद भारत और पाकिस्तान दोनों की तरफ से न ही सीमा पर गोलीबारी की जाएगी और न ही हवाई हमले किए जाएंगे.
Ceasefire में क्या होती हैं शर्तें?
विशेषज्ञों के अनुसार, सीजफायर के लिए तीसरे पक्ष की भूमिका अहम होती है. दोनों देशों से गारंटी लेता है कि युद्धविराम के बाद कोई भी सेना एक दूसरे पर हमला नहीं करेगी. कई बार कुछ देश सीजफायर का इस्तेमाल अपनी सेना को फिर से संगठित करने या रणनीति बनाने के लिए करते हैं. इससे समझौता कराने वाले पक्ष पर ज्यादा जिम्मेदारी बढ़ जाती है. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की मध्यस्थता अमेरिका ने की है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'अमेरिका की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद भारत-पाकिस्तान तत्काल प्रभाव से युद्धविराम के लिए तैयार हो गए हैं. दोनों देशों के DGMO के बीच आज दोपहर 1:35 बजे काफी देर बातचीत हुई. जिसके बाद भारत-पाक युद्ध रोकने के लिए राजी हुए.'
भारत की शर्तों पर हुआ सीजफायर
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि भारत की सभी शर्तों पर सीजफायर किया गया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के DGMO ने शनिवार दोपहर में फोन पर बात की थी. 12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ फिर से बात करेंगे. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कहा कि भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

India Pakistan Ceasefire
क्या होता है Ceasefire, जिसके लिए राजी हुआ भारत-पाकिस्तान?