डीएनए हिंदी: भारतीय कुश्ती महासंघ और कुछ पहलवानों के बीच विवाद चल रहा है. जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने के बाद WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को जांच चलने तक काम से अलग कर दिया गया है. अब प्रदर्शन करने वाले बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट समेत कुल 8 पहलवानों ने कहा है कि वह जाग्रेब ओपन कुश्ती प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगे. इन पहलवानों ने अपना नाम वापस ले लिया है. बता दें कि इन पहलवानों ने बृज भूषण शरण सिंह और कुश्ती संघ के उच्च पदाधिकारियों पर यौन उत्पीड़न, धमकी देने और मारपीट के आरोप लगाए हैं.
क्रोएशिया की राजधानी जाग्रेब में 1 से 5 फरवरी के बीच कुश्ती का जाग्रेब ओपन खेला जाना है. WFI के खिलाफ धरने पर बैठने वाले पहलवानों ने कहा है कि वे इस टूर्नामेंट के लिए खुद की तैयार महसूस नहीं कर रहे हैं इसलिए वे अपना नाम वापस ले रहे हैं. वहीं, पहलवान अंजू चोट के कारण इस टूर्नामेंट से हट गई हैं. आपको बता दें कि बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रही जांच के दौरान एम सी मैरीकॉम की अध्यक्षता वाली निगरानी समिति बनाई गई है.
यह भी पढ़ें- Sania Mirza ने रिटायरमेंट स्पीच में नहीं लिया पति का नाम लेकिन शोएब मलिक ने यूं जताया प्यार
बृजभूषण शरण सिंह पर लगे हैं गंभीर आरोप
इस समिति ने कुल 36 पहलवानों की भारतीय टीम का ऐलान किया था. आपको बता दें कि जंतर-मंतर पर धरना देते समय इन पहलवानों ने कहा था कि वे तब तक किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे जब तक कि WFI को भंग नहीं किया जाता. दरअसल, इन पहलवानों ने WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कोच के खिलाफ महिला पहलवानों और महिला कोच का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें- बेटी मसाबा की दूसरी शादी में शामिल हुए विवियन रिचर्ड्स, तस्वीरों में देखें हैप्पी फैमिली
नाम वापस लेने वालों में पहलवान रवि दहिया, दीपक पूनिया, अंशु मलिक, संगीता फोगाट, सरिता मोर, जितेंद्र किन्हा, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शामिल हैं. इन खिलाड़ियों का कहना है कि वे टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 100 फीसदी तैयार नहीं हैं. आपको बता दें कि पहलवानों के आरोपों के बाद बनाई कई कमेटी पूरे मामले की जांच करके एक महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इस कमेटी में पहलवान योगेश्वर दत्त, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी तृप्ति मुरगंडे, टॉप्स के पूर्व CEO राजगोपालन और SAI की पूर्व कार्यकारी निदेशक राधिका श्रीमन शामिल हैं. कमेटी की मुखिया एम सी मैरीकॉम हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कुश्ती संघ विवाद: जाग्रेब ओपन नहीं खेलेंगे बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट, 8 पहलवानों ने वापस लिया नाम