लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सातवें फेज (Phase-7) की वोटिंग (Voting) के दौरान पश्चिम बंगाल में (West Bengal) जमकर हिंसा (Violence) की घटनाएं हुई हैं. चुनाव से एक दिन पहले शनिवार को जादवपुर में हिंसक झड़प की घटना हुई थी. इस दौरान वहां से एक प्रत्याशी नूर आलम खान के ऊपर भी हमला किया गया. उससे पहले गुरुवार की सुबह जयनगर संसदीय सीट में आने वाले एक स्कूल से कुछ रिजर्व ईवीएम और पेपरों को लूट लिया गया. आज सुबह में मतदान के दौरान भीड़ के द्वारा EVM और VVPAT मशीनों को तालाब में फेंक दिया गया. इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कराई कराई जा चुकी है.
Reserve EVMs & papers of Sector Officer near Benimadhavpur FP school, at 129-Kultali AC of 19-Jaynagar (SC) PC looted by local mob and 1 CU, 1 BU , 2VVPAT machines thrown inside a pond. FIR lodged by Sector Officer and necessary action initiated.
— ANI (@ANI) June 1, 2024
(Pictures: Screenshot from viral… https://t.co/WcZ9pQYN7m pic.twitter.com/OlYJl92jnk
बंगाल में आईएसएफ नेता नूर आलम खान पर हमला
कल शाम जादवपुर लोकसभा सीट में आने वाले इलाके भांगड़ में जमकर हिंसा हुई है. इस इलाके में सत्तारूढ़ टीएमसी (TMC) और ऑल इंडिया सेक्युलर फ्रंट (AISF) के बीच जबरदस्त टकराव की घटना देखने को मिल रही है. आईएसएफ प्रत्याशी नूर आलम खान रानीगाछी कइलाके में दौरा करने आए थे, इसी दौरान टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनपर हमला कर दिया. साथ ही तोड़फोड़ भी की गई. जवाब में आईएसएफ के कार्यक्रताओं ने भी उनपर हमल करना शुरू कर दिया. दोनों गुटों ने लोगों ने एक-दूसरे पर देसी बम फेंकने शुरू कर दिए. पुलिस के मुताबिक इस हिंसक झड़प में 10 लोग घायल हुए हैं.
बशीरहाट में हिंसा, बीजेपी कार्यकर्ता के सिर पर गंभीर चोट
बशीरहाट लोकसभा केंद्र के संदेशखाली के बॉयारमाड़ी 25 न बूथ में भी हिंसा की घटना हुई है. वहां तोड़फोड़ की घटना हुई है. इसी के दौरान एक बीजेपी कार्यकर्ता का सर में गंभीर चोट आई थी. बीजेपी की तरफ से TMC पर आरोप लगाए गए हैं. इसे लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सेंट्रल फोर्स को घेरकर प्रदर्शन किया है. बीजेपी महिला ब्रिगेड की कार्यकार्ताएं सेंट्रल फोर्स के सामने नारेबाजी करती दिखीं.
#WATCH | West Bengal: TMC supporters raise slogans against BJP candidate from Kolkata North Lok Sabha seat Tapas Roy outside a polling booth in Kolkata. They alleged that the BJP is doing proxy voting here. pic.twitter.com/9sG3Ukwqlj
— ANI (@ANI) June 1, 2024
इसके अलावा पश्चिम बंगाल की कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी तपस रॉय के खिलाफ मतदान केंद्र के बाहर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की है. उन्होंने तपस रॉय पर प्रॉक्सी वोटिंग करवाने का आरोप लगाया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बंगाल में चुनाव के दौरान जमकर हिंसा, जाधवपुर में बमबाजी, दक्षिण 24 परगना में पानी में फेंकी गई EVM