डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार से ED की टीम पार्थ और उनसे जुड़े लोगों के ठिकाने पर छापेमारी कर रही थी. उन पर शिक्षा भर्ती घोटाले में शामिल होने का आरोप है. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तारी के दौरान पार्थ चटर्जी ने खराब सेहत की बात कही है. ऐसे में उन्हें पहले मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पार्थ की करीबी रही अर्पिता को भी हिरासत में ले लिया गया है.
बता दें कि कल पुलिस ने पार्थ चटर्जी की करीबी रही मॉडल और एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी के घर भी छापेमारी की थी. इस दौरान उनके घर से नोटों का ढेर मिला है. ये कैश करीब 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. साथ ही 20 मोबाइल भई बरामद किए गए हैं. ईडी की छापेमारी के दौरान अर्पिता के घर 500 और दो हजार के नोटों का ढेर लग गया. इतने नोट थे कि उन्हें गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी. इस छापेमारी में नोटों के ढेर के अलावा 20 से ज्यादा मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. ईडी इस बात की जांच कर रही है आखिर कौन इन फोन्स का इस्तेमाल कर रहा था.
ये भी पढ़ें- Bengal: शिक्षा मंत्री के करीबी के घर मिला 2 हजार और 500 रुपये के नोटों का अंबार, मशीन से गिनने पड़े नोट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
West Bengal: शिक्षा भर्ती घोटाले में पार्थ चटर्जी गिरफ्तार, करीबी एक्ट्रेस अर्पिता भी हिरासत में